Bal Jeevan Bima Yojana: इस सरकारी योजना मे रोजाना जमा करे केवल 6 रुपये, कुछ समय बाद बन जाएंगे लखपति
नई दिल्ली :- आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास भी अपने लिए बिल्कुल वक्त नहीं है. महंगाई भी आसमान छू रही है ऐसे में हर परिवार को अवश्य निवेश करना चाहिए. आप अपनी आवश्यकता अनुसार इन्वेस्ट Option को चुनकर निवेश कर सकते हैं. यदि आपने अभी अपने लिए कोई बचत नहीं की तो आगे जाकर आपको परेशानी हो सकती है. आज हम आपके लिए एक ऐसी योजना की जानकारी लाए हैं जिसमें इन्वेस्ट करके आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं.
हर दिन करने होंगे सिर्फ 6 रुपये जमा
जिस योजना की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है बाल जीवन बीमा योजना और यह Post Office की एक Scheme है. इस योजना में आपको हर दिन सिर्फ 6 रु का निवेश करना होगा. यदि आप इस योजना में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको इसकी शर्तों और नियमों के बारे में अवश्य पता होना चाहिए. इसके अनुसार अभिभावक इस योजना के तहत सिर्फ 2 ही बच्चों के लिए Policy ले सकते हैं. इस योजना में केवल 5 साल से 20 साल तक की आयु के बच्चों के लिए ही Invest कर सकते हैं.
Maturity पर मिलेगी 1 लाख रुपये की राशि
यदि आपकी उम्र 45 साल से ज्यादा है तो आप अपने बच्चों के लिए इस योजना में निवेश नहीं कर सकते.बाल जीवन बीमा योजना के तहत आप 1, 3, 6 या फिर वार्षिक तौर पर Invest कर सकते है. इस योजना के तहत आप हर दिन 6 रूपये से 18 रूपये तक प्रीमियन जमा कर सकते हैं. अगर आपका बच्चा 20 साल का है तो फिर आपको प्रतिदिन 18 रु प्रीमियम जमा करना होता है. वही, अगर बच्चे की आयु 5 साल है तो आपको ₹6 प्रीमियम देना होगा. इसकी Maturity पर आपको 1 लाख रु की राशि प्रदान की जाएगी.
योजना के तहत दिए जाते हैं कई तरह के फायदे
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी कागजातों का होना आवश्यक है. इन दस्तावेजों में बच्चों का आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर आदि शामिल है. इस योजना के अंतर्गत आपको कुछ लाभ भी दिए जाएंगे जैसे यदि योजना की मैच्योरिटी से पहले अभिभावक की मृत्यु हो जाती है तो बच्चे का Premium माफ कर दिया जाता है. इस बात का ध्यान रहे कि यदि मेच्योरिटी के पहले बच्चा गुजर जाता है तो फिर Nominee को सम एश्योर्ड की Payment कर दी जाती है. केवल यही नहीं इसके साथ Extra Bonus भी दिया जाता जाता है.