LIC की इस स्कीम में जमा करे केवल 158 रुपये, सिर्फ इतने समय में हो जाएंगे लखपति
नई दिल्ली :- LIC हमारे देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. LIC की तरफ से लोगों के लिए कई शानदार स्कीम पेश की जा रही हैं. एलआईसी स्कीम में निवेश किया गया पैसा सुरक्षित रहता है. आज हम एलआईसी की एक पॉपुलर स्कीम के बारे में बात कर रहें है. इसमें निवेश करके आप अच्छा खासा Return हासिल कर सकते हैं. ये Scheme बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए है. यदि आप अपने बच्चों के कल को बेहतर बनाने के लिए निवेश करना चाहते हैं तो एलआईसी की जीवन तरूण पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं.
ले सकते है गारंटीड रिटर्न
एलआईसी की ये स्कीम नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस सेविंग प्लान है. इस पॉलिसी में निवेश करने पर Safety के साथ में Saving भी होती है. LIC की इस पॉलिसी का लाभ उठाने के लिए कम से कम 90 दिन की आयु होनी चाहिए. अगर आयु 12 साल से कम हैं तो निवेश करके गारंटीड रिटर्न हासिल कर सकते हैं. इस स्कीम में सालाना, छमाही, तिमाही और मंथली प्रीमियम का ऑप्शन दिया जाता है. बच्चों के 25 साल होने पर इस पॉलिसी के तहत पूरे Benefits प्रदान किए जाते है.
यह है एक फ्लेक्सीबल प्लान
बच्चे की आयु 20 साल होने तक आपको प्रीमियम का भुगतान करना करना होता है. ये एक Flexible प्लान है. मैच्योरिटी के वक़्त इस स्कीम पर आपको Double बोनस मिलता है. वहीं आप कम से कम 75000 रुपये के सम-इंश्योर्ड के लिए ये पॉलिसी ले सकते हैं. फिलहाल इसके लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है. अगर समझे कि आपको कैसे Return मिलता है तों अगर आप 12 साल के बच्चे के लिए पॉलिसी खरीदते हैं तो कम से कम 5 लाख रुपये का सम एश्योर्ड के साथ में पॉलिसी का टर्म 13 साल का होगा. इस पॉलिसी के तहत अगर बच्चे के नाम पर रोजाना 158 रुपये Save करते हैं तो आपका सालाना प्रीमियम 57158 रुपये का रहेगा.
25 साल में Mature होती है पॉलिसी
आपको 8 साल तक इसका प्रीमियम Deposit करना होगा. दूसरे साल से आपको 55928 रुपये Premium जमा करना होगा. इस प्रकार 8 साल में कुल 4,48,654 रुपये प्रीमियम के तौर पर जमा हो जायेंगे. बच्चा जब 25 साल का हो जाएगा तो आपको रिटर्न के रूप में 7 लाख 47 हजार रुपये मिलेंगे. अगर कोई भी शक्स अपने 90 दिन से 1 साल से कम आयु के बच्चे के लिए मंथली 2800 रुपये Invest करता है तो Maturity पर 15.66 लाख रुपये का फंड जमा होगा. यह पॉलिसी 25 सालों में Mature होती है.