हरियाणा के छात्रों के लिए नायब सरकार का बड़ा तोहफा, अब प्राइवेट स्कूलों में फ्री में पढ़ सकेंगे बच्चे
31 मार्च तक जमा करा सकेंगे आवेदन फॉर्म, ड्रॉ के जरिए होगा चयन
15 मार्च से प्राइवेट स्कूलों में दाखिलों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 31 मार्च तक आवेदन फॉर्म जमा करवाए जा सकेंगे। स्कूल में खाली सीटों से अधिक आवेदन होने की सूरत में ड्रॉ के जरिये विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक प्राइवेट स्कूलों द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा अभिभावकों की मौजूदगी में ड्रॉ निकाले जाएंगे। ड्रॉ प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 अप्रैल तक सभी स्कूलों को उन विद्यार्थियों की एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी जिनका चयन हुआ है। चयन होने वाले विद्यार्थियों में से जो एडमिशन नहीं लेंगे उनकी जगह वेटिंग लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को मौका मिलेगा। दूसरे चरण की एडमिशन प्रक्रिया 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पूरी की जाएगी। उन्हीं विद्यार्थियों का एडमिशन मान्य माना जाएगा जिनके परिवारों की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है।