Deviuthni Gas 2023: आज देवउठनी एकादशी से बज उठी शहनाइयां, सड़क पर चारों तरफ दिख रही दूल्हे की गाड़ियां
गुरुग्राम, Deviuthni Gas :- जैसा कि आपको पता है कि आज देवउठनी एकादशी है. आज से एक बार फिर सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई है. पिछले चार-पांच महीना से मांगलिक कार्यों पर रोक लगी हुई थी. आज शहर के लगभग हर हिस्से में शादी की शहनाइयां गूंजने वाली है. हरियाणा प्रदेश के अकेले गुरुग्राम जिले में आज 300 से ज्यादा शादियां है. काफी समय पहले से ही आज के लिए गेस्ट हाउस, मैरिज हॉल, Hotel, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस आदि Book कर लिए गए हैं और सभी Full चल रहे हैं.
आज से शुरू हो रहे हैं शादी विवाह के शुभ मुहूर्त
कल देर रात तक बाजारों में भी काफी भीड़ देखने को मिली. शादी विवाह के सीजन को देखते हुए शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को नियमित रूप से बनाए रखना भी कठिन हो गया. अबकी बार 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक विवाह के केवल 13 मुहूर्त है. वहीं इसमें से देवउठनी एकादशी को सबसे बढ़िया माना जाता है. शास्त्रों में दी गई जानकारी के अनुसार भगवान विष्णु आषाढ़ शुक्ल एकादशी को चार महीने के लिए सो जाते हैं और कार्तिक शुक्ल एकादशी को जगाते हैं. इस वजह से इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व बताया गया है.
आज के लिए शहर के सारे मैरिज हाल है एडवांस बुक
होटल कारोबार से जुड़े व्यवसायियों व पंडितों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार आज अकेले गुरुग्राम जिले में 300 से ज्यादा जोड़े शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. आगामी दिनों में भी काफी कम मुहूर्त ही है, जिस वजह से अधिकांश स्थानों पर मैरिज गार्डन, होटल आदि में मनचाही तारीख की बुकिंग भी नहीं मिल पा रही है. इस दौरान बाजार में भी काफी तेजी देखी गई है. बैंड, घोड़ी आदि सभी के रेट बढ़ गए हैं. शहर में एक भी ऐसा बैंक्विट हॉल या गार्डन नहीं है, जिसमें आज शादी ना हो.