Dhan Mandi Bhav: किसानों के लिए आई बुरी खबर, एक हजार रूपए गिरे बासमती धान के दाम
पानीपत, Dhan Mandi Bhav :- बासमती धान निर्यातको की तरफ से पानीपत समेत प्रदेश की कई मंडियो में धान की खरीद बंद कर दी है. कहां जा रहा है कि प्रदेश की मंडियो में तकरीबन एक करोड़ क्विंटल धान पड़ा हुआ है. इसका मुख्य कारण सरकार की तरफ से बासमती धान निर्यातक के रेट यानी कि न्यूनतम समर्थन मूल्य का एकाएक बढ़ाया माना जा रहा है. Government की तरफ से इसका Rate $1200 कर दिया गया है, जबकि पहले इसका रेट 800 से 850 रुपए डॉलर प्रति टन था.
मंडियो में ठप हुई धान की खरीद
वहीं निर्यातको का कहना है कि वह तकरीबन 2 महीने पहले इस संबंध में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से बैठक भी कर चुके हैं, परंतु अब उन्हें मजबूरन धान की खरीद बंद करने का फैसला लेना पड़ा है. किसानों की तरफ से अगली फसल की बिजाई के लिए मजबूरन कटाई का कार्य किया जा रहा है. किसान खेत से सीधे धान को मंडियो में ले जा रहे है. इसी बीच अब निर्यातको की तरफ से धान की खरीद न करने का फैसला लिया गया है अर्थात वह इससे पीछे हट गए हैं.नतीजा यह है कि पिछले दो दिनों से मंडियो में धान की खरीद लगभग ठप पड़ी है.
लगातार हो रही है धान की कीमतों में कमी
स्थानीय मिलर ही धान की खरीद कर रहे हैं, निर्यातको के पीछे हटने की वजह से धान की कीमतों में भी कमी दर्ज की गई है. बासमती धान के Rate 4700 प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे, जो अब 3500 से 3700 प्रति क्विंटल तक आ गए हैं. वही 1509 किस्म के रेट 3900 प्रति क्विंटल के आसपास थे, जो अब घटकर 2900 रह गई है. आढ़ती संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्यातको के पीछे हटने से मंडियो में धान की खरीद ठप हो गई है. निर्यातको की तरफ से मंडियो में 1509, 1121, 1718 व 1847 की खरीद नहीं की जा रही है. अब Government को इस विषय पर जल्द ही फैसला लेने की आवश्यकता है.