Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
मंडी भाव

Dhan Mandi Bhav: धान के दाम में 200 से 300 रूपये की आई तेजी, अनाज मंडी में उमड़ी किसानों की भीड़

गोहाना, Dhan Mandi Bhav :- जैसा कि आप जानते ही है धान की फसल पक्कर अनाज मंडियो में आनी शुरू हो गई है. वहीं अगर गोहाना जींद Road स्थित नई अनाज मंडी की बात करें तो यहां पर सबसे अधिक धान की आवक हो रही है. किसान अपनी धान को ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर मंडियो में पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में वाहन आने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई थी. ऐसे में वाहनो को जाम से निकलने में करीब 5 घंटे का समय लग गया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

mandi gehu

बड़ी संख्या में हो रही धान की आवक 

बड़ी संख्या में धान के वाहन अनाज मंडी में पहुंचने के कारण मंडी के साथ ही जींद Road पर भी भारी Traffic देखने को मिला. इस दौरान वहां पर मौजूद कर्मचारी परिवहन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए कड़ी में मशक्कत करते नजर आए. करीब पिछले 2 सप्ताह से अनाज मंडी में धान की आवक अधिक हो रही है. इस समय मंडियो में प्रतिदिन 80,000 क्विंटल धान की आवक हो रही है.

भीड़ लगने के पीछे मुख्य कारण कीमतों में वृद्धि

मंडियो में इतनी ज्यादा भीड़ लगने के पीछे का मुख्य कारण सरकार द्वारा बासमती धान की कीमतों में 200 से 300 रुपए की वृद्धि होना है. वही Rate बढ़ने के कारण किसान ज्यादा से ज्यादा संख्या में धान लेकर मंडियो में पहुंचने लग गए हैं. जिस वजह से गोहाना अनाज मंडी के बाहर अचानक वाहनों का जमावड़ा लग गया. गोहाना अनाज मंडी में धान की कीमत 4000 से लेकर 4700 तक पहुंच चुकी है.

जींद से आने वाले वाहनों के रूट बदले  

किसानों को लग रहा है कि अबकी बार उन्हें उनकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. उन्हें उम्मीद है कि इस वर्ष उन्हें धान की फसल के अधिक भाव मिल सकते हैं. पुलिस ने Jind की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए गांव हसनगढ़ से वजीरपुर होते हुए मोर चौक की तरफ भेजा ताकि जाम में अन्य वाहन ना फसे. लेकिन  जब वाहन चालक मोर चौक पर पहुंचे तो वहां पर भी धान से भरे Tractor ट्रालियों की लाइन लगी हुई थी. वही गोहाना सिटी थाना के SHO भी स्वयं जाम को खुलवाने में लगे हुए थे.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button