Rishabh Pant: जल्द टीम इंडिया मे वापसी कर सकते है धांसू बल्लेबाज ऋषभ पंत, अब दूसरी सर्जरी की जरूरत नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क :- जैसा कि आप जानते हैं दिसंबर 2022 में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का Car Accident हो गया था. उनका यह Accident दिल्ली – देहरादून Highway पर हुआ था. अतः पिछले काफी समय से भारतीय Team के Wicket Keeper बल्लेबाज क्रिकेट से दूर है.
ऋषभ पंत कर रहे रिकवरी
पिछले महीने देखने को मिला कि ऋषभ पंत बहुत तेजी से Recovery कर रहे हैं. उन्हें बिना बैशाखी के भी चलते – फिरते देखा गया है. उनकी Injury को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा था कि उन्हें एक के बाद एक Surgery की जरूरत होगी, परंतु अब ऐसा नहीं है. ऋषभ पंत की सुधरती हालत को देखकर अब उनकी और Surgery नहीं की जाएगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट
Times Of India की एक News के मुताबिक ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के बाद उनकी कई प्रकार की Ligament सर्जरी हुई थी. उनमे से एक PCL ( Posterior Cruciate Ligament ) विधि है . जो डॉक्टर ऋषभ पंत की रिकवरी को मॉनिटर कर रहे थे उनके मुताबिक इस लिगामेंट को फिर से सर्जरी की आवश्यकता थी, परंतु अब उनकी स्वस्थ होने की Rate को देखते हुए बताया जा रहा है कि अब पंत को इस सर्जरी की आवश्यकता नहीं है.
BCCI ने दी जानकारी
ऋषभ पंत की Health Update को लेकर The Times Of India की खबर के मुताबिक BCCI Source ने कहा कि अनुमान लगाए जा रहे थे कि पंत को एक से ज्यादा सर्जरी की आवश्यकता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि पंत को एक और सर्जरी करानी थी इसके लिए उनकी निगरानी रखी जा रही थी. परंतु अब पंत को सर्जरी की आवश्यकता नहीं है. वह एक अच्छे मूड में है तथा बिना बैसाखी के काफी देर चल फिर रहे हैं. अब उनके रिहैब का फोकस मजबूती पर है. आपको अपने पसंदीदा Cricketer जल्द ही Training Face में नजर आने वाले हैं.