DHBVN News: हरियाणा के बिजली वितरण निगम ने किया कमाल, लाइट आपूर्ति मे देशभर मे हासिल किया चौथा स्थान
चंडीगढ़ :- 1 नवंबर 1966 को हरियाणा का निर्माण हुआ था, हरियाणा के निर्माण के समय प्रदेश में सुख- सुविधाओं की बहुत ज्यादा कमी थी. परंतु जैसे- जैसे समय बीतता गया प्रदेश दिन प्रतिदिन तरक्की करता चला गया. आज के समय में प्रदेश इतना विकसित हो गया है कि कई मामलों में प्रदेश पहले स्थान पर है. आज प्रदेश बिजली से लेकर अन्न- जल तक सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है. हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) बिजली संप्रेषण व आपूर्ति में पूरे भारत में चौथे स्थान पर है.
24 घंटे बिजली कराई जा रही मुहैया
DHBVN प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली संप्रेषण व आपूर्ति में पूरे भारत में चौथे स्थान पर है जबकि फतेहाबाद जिला 2 सालों में बिजली वितरण व संप्रेषण में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है. फतेहाबाद जिले में 2,86,000 बिजली के Connection है. हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई योजना म्हारा गांव जगमग गांव के तहत शहरी क्षेत्रों में 23 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है.
बिजली में लगने वाले कटों को किया जाएगा कम
DHBVN के प्रवक्ता ने बताया कि वह प्रदेश के सभी जिलों में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करवाने को प्राथमिकता दे रहे है. उन्होंने कहा कि वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं किसी भी बिजली उपभोक्ता को बिजली से संबंधित कोई परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि यदि कोई ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है तो उसे तुरंत प्रभाव से बदल दिया जाता है. इसके अलावा विभाग के द्वारा बिजली कटने से पहले ही उपभोक्ताओं के पास Massege भेज दिया जाता है. विभाग प्रयास कर रहा है कि बिजली में लगने वाले कटों को भी कम से कम किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.
विभाग को दिए आदेश
विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रयास कर रहे हैं कि कम से कम बिजली में कट लगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी करती है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं बिजली प्रशासन ने बिजली विभागों को आदेश देते हुए कहा कि बारिश का मौसम शुरू हो गया है, किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो बिजली विभाग बिजली इसका ध्यान रखें. इसके अलावा विभाग सभी बिजली की तारों व अन्य उपकरणों को समय पर ठीक करवा ले.