नई दिल्ली

Dhirendra Shashtri: धीरेंद्र शास्त्री को अपना ‘प्राणनाथ’ मानने वाली शिवरंजनी तिवारी ने हाथ में गंगाजल ले कर दिया ऐसा काम, बाबा से शादी का रखेगी प्रपोजल ?

नई दिल्ली :- बागेश्वर धाम के पंडित तथा कथावाचक Dhirendra Shashtri आजकल काफी चर्चा में है. कहा जाता है कि Dhirender Shastri को भविष्य में होने वाले घटनाओं के बारे में पहले ही पता चल जाता है मगर इस बार एक भजन गायिका सुर्खियों में बनी हुई है. इस भजन गायिका ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. ऐसे में अगर आपको इस मामले के बारे में ज्ञात नहीं है तो आइए आपको विस्तार पूर्वक बताते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Dhirendra Shashtri shivranjani

पिछले 25 सालों से हरिद्वार में बसा है परिवार 

Shivranjani Tiwari एक भजन गायिका व MBBS की छात्रा है और वह Dhirendra Shashtri को अपना प्राणनाथ मानती हैं. शिवरंजनी उत्तराखंड के गंगोत्री से गंगाजल लेकर बागेश्वर धाम के लिए निकली है. शिवरंजनी के  पिता पंडित बैजनाथ तिवारी ने बताया कि उनके परिवार Madhya Predesh के सिवनी में जन्मे ब्रह्मलीन जगदगुरुस्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज से संबंधित है. उन्होंने बताया कि उनका पैतृक गांव चंदौरीकला (दिघौरी) है, जो सिवनी में आता है. हालांकि, शिवरंजनी तिवारी का परिवार पिछले 25 सालों से हरिद्वार में बसा हुआ है.

बचपन से ही रहा है अध्यात्म से लगाव 

शिवरंजनी तिवारी जब से अपनी जल कलश यात्रा निकली हैं, तभी से खबरों में है. उनकी इस यात्रा को लेकर कहा जा रहा है कि शिवरंजनी तिवारी ने पंडित Dhirendra Shashtri से विवाह करने के लिए यह यात्रा शुरू की है. शिवरंजनी तिवारी का कहना है कि बचपन से ही उन्हें अध्यात्म के प्रति लगाव है. ज़ब वह केवल चार साल की थी तभी से ही भजन गाती रही हैं. इस समय वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. जानकारी के अनुसार, 2021 से वह. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का अनुसरण कर रही हैं उन्होंने कहा, ”कथा सुनकर मैं पहली बार में ही मंत्रमुग्ध हो गई थी. मैं भी भागवत कथा वाचन करती हूं.

16 जून को पता चलेगा यात्रा का कारण

बागेश्वर धाम सरकार की तीन बड़ी घोषणाओं ने मुझे बहुत प्रभावित किया है जिनमें से एक Cancer Hospital की घोषणा है, जो किसी भी डॉक्टर के लिए प्रसन्नता का कारण है. शिवरंजनी तिवारी की यात्रा के बारे में उनके पिता ने बताया कि उन्होंने गंगोत्री से एक May को कलश यात्रा निकाली थी. उन्होंने बताया कि भयंकर गर्मी होने के बाद भी शिवरंजनी हर दिन 30 से 40 किलोमीटर की यात्रा करती है. उनके साथ इस यात्रा में कई और साधू-संत भी है. शिवरंजनी तिवारी ने यात्रा के दौरान अपने संदेश Video से जानकारी दी कि 16 June तक का इंतजार करिए, सारे रहस्यों से पर्दे उठ जाएंगे और सच्चाई लोगों के सामने आएगी. उन्होंने कहा कि गुरुदेव के आदेश पर हम गंगोत्री से बागेश्वर धाम के लिए यात्रा लेकर चले हैं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button