Digvijay Singh Chautala Wedding: मेहमान नवाजी के लिए तैयार दिग्विजय सिंह चौटाला, 16 एकड़ में लगाया गया वाटर प्रूफ टेंट
सिरसा :- जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला इसी हफ्ते शादी (Digvijay Singh Chautala Wedding) के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बता दें कि 15 March को दिल्ली में Digvijay Singh Chautala Wedding होगी. इस शादी में बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होगी. दिग्विजय सिंह चौटाला पंजाब के अमृतसर की रहने वाली लगन रंधावा के साथ शादी कर रहे हैं. इससे पहले ही 10 मार्च यानी आज सिरसा में एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में कई बड़ी- बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
सिरसा में आज आएंगे बड़े- बड़े नेता
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. जिसकी वजह से उम्मीद की जा रही है कि लाखों लोग आज यहां पहुंच सकते हैं. इस कार्यक्रम को लेकर करीब 16 एकड़ मैदान में वोटर प्रूफ टेंट लगाया जा रहा है. वही चौटाला हाउस को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. रंग-बिरंगे टेंट लगाए गए हैं. चौटाला हाउस में भात का कार्यक्रम रखा गया है और उसके बाद लंच का कार्यक्रम रखा गया है. जीटीएम में भी रंग-बिरंगे टेंट लगाए जा रहे हैं. दिग्विजय चौटाला की शादी को लेकर आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को निमंत्रण दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दिया गया निमंत्रण
सिरसा में इस कार्यक्रम में लाखों लोग शिरकत करेंगे. पूरे हरियाणा भर से लोग आज Sirsa के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. सिरसा में भी कई वीआईपी नेताओं के आने की उम्मीद है. इसी बीच इस कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रमों के मद्देनजर देसी पकवान तैयार करवाए जा रहे हैं. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग टैंटों में बैठने की व्यवस्था भी की गई है. वीआईपी नेताओं के लिए अलग से टेंट लगाया गया है. दिग्विजय चौटाला की शादी के मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में ही रखें जाएंगे, 13 March को दिल्ली में Ring Ceremony है.
15 मार्च को दिल्ली में होगी शादी
उसके बाद 15 March को शादी का कार्यक्रम है. शादी के कार्यक्रम में आपको कई Bollywood सेलिब्रिटी भी देखने को मिलेंगे, क्योंकि पिछले दिनों दिग्विजय चौटाला खुद बॉलीवुड स्टार Salman Khan और मशहूर Singer कैलाश खेर से मिलकर आए हैं. इनकी तस्वीरें भी दिग्विजय चौटाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. इसके अलावा, इस शादी में केंद्र एवं कई राज्य के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. इसी वजह से वहां सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. दो कंपनियां सिरसा में सुरक्षा के लिए आज से आ चुकी है. करीब 1200 पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं, सिरसा की विभिन्न सड़कों पर लोगों के लिए पार्किंग बनाई गई है.