माता वैष्णो देवी के लिए सीधी बस सेवा शुरू, किराए में भी मिलेगी 50% की छूट
जींद :- जींद जिले के श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए यात्रा करना और आसान हो गया है। हरियाणा रोडवेज ने उचाना से जम्मू-कटड़ा के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत कर दी है। इस नई सेवा के तहत श्रद्धालु सीधे उचाना से कटड़ा तक आरामदायक सफर कर सकेंगे।
बस रूट और समय-सारणी तय
बस प्रतिदिन सुबह 5:40 बजे जींद से चलेगी और 6:10 बजे उचाना से रवाना होगी। यह बस नरवाना, संगरूर और लुधियाना होते हुए कटड़ा पहुंचेगी। कुल दूरी लगभग 545 किलोमीटर है और बस शाम 8 बजे कटड़ा पहुंचेगी। यात्रा का किराया 740 रुपये निर्धारित किया गया है। यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए बस रात को कटड़ा में ही रुकेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे वापसी के लिए रवाना होगी।
वापसी में बदलेगा मार्ग
कटड़ा से लौटते समय बस पानीपत और दिल्ली के रास्ते जाएगी। इस दौरान कटड़ा से जींद लौटने वाले यात्रियों को पानीपत से अलग बस लेनी होगी।
सैनिकों और वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा लाभ
उचाना बस अड्डा प्रभारी रामनिवास खरक भूरा के अनुसार, यह मांग काफी समय से की जा रही थी। अब इस सेवा से न सिर्फ वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, बल्कि पठानकोट और जालंधर कैंट जाने वाले सैनिकों को भी सीधी सुविधा मिलेगी। साथ ही, सरकारी नियमों के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं और 65 वर्ष से ऊपर के पुरुषों को किराए में 50% की छूट भी दी जाएगी। यह नई बस सेवा श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, जो अब बिना किसी असुविधा के माता के दर्शन के लिए सफर कर सकेंगे।