नारनौल से सालासर बालाजी के लिए डायरेक्ट बस सेवा हुई शुरू, यहाँ से देखे पूरा टाइमिंग शेड्यूल
नारनौल :- हरियाणा के नारनौल शहर निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आपको बता दें कि नारनौल शहर से राजस्थान के सालासर बालाजी धाम के लिए रोडवेज ने नारनौल डिपो से सीधी बस सेवा Start की है. नारनौल डिपो ने शनिवार 1 अप्रैल से ही नारनौल से राजस्थान के पड़ोसी कस्बे पाटन के लिए भी पहली बार बस सेवा Start की है. इसके अलावा Roadways ने जयपुर से सीधी चंडीगढ़ बस सेवा भी शुरू की है जो National Highway 152 के रास्ते नारनौल से होते हुए चंडीगढ़ जाएगी.
नारनौल से सीधे सालासर के लिए बस
आपको बता दें कि पहले लोगों को नारनौल से सालासर के लिए सीधी बस नहीं होने के कारण झुंझुनू जाकर बस बदलनी पड़ती थी. लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए नारनौल से सालासर के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है. आपको बता दें कि यह बस रोजाना 2:30 बजे नारनौल से सीधा सालासर सिंघाना, चिड़ावा, बगड़ तथा झुंझुनू होते हुए जाएगी.
पाटन के लिए 4 Bus
ऐसा पहली बार हुआ है जब नारनौल डिपो से राजस्थान के पड़ोसी कस्बे पाटन के लिए बस सेवा शुरू की गई है. आपको बता दें कि यह बस निजामपुर, स्यालोदड़ा, पंचनोता होते हुए पाटन जाएगी. इस बस सेवा के अंतर्गत नारनौल से सुबह 9:20, 11:20, 15:20 तथा 16:50 पर चार बसों का संचालन किया जाएगा.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
जयपुर से चंडीगढ़ वाया नारनौल
आपको बता दें कि रोडवेज ने नारनौल डिपो से जयपुर- चंडीगढ़ के लिए भी सीधी बस सेवा की शुरुआत की है. यह बस जयपुर से सुबह 10:30 बजे चलकर नारनौल आएगी. इसके पश्चात यह बस 2:20 पर नारनौल से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह Bus National Highway 152 के रास्ते चंडीगढ़ जाएगी.