हरियाणा के इन शहरों से अयोध्या तक चलेंगी डायरेक्ट बस, हजारों यात्री कर सकेंगे राम लला के दर्शन
चंडीगढ़ :- जैसा कि आपको पता है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसको लेकर एक बड़े कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. इसी संबंध में अब हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की तरफ से फरीदाबाद, गुरुग्राम, व सोनीपत के लोगों को बड़ा तोहफा दिया गया है. बता दे कि अयोध्या जाने के लिए फरीदाबाद, गुरुग्राम, व सोनीपत से सीधी बस सेवा को शुरू किया जाएगा.
जल्द ही अन्य जिलों में भी शुरू की जा सकती है स्पेशल बस सेवा
वही जानकारी देते हुए बताया गया कि अन्य जिलों से भी मांग आने पर वहां से भी भविष्य मे अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की जा सकती है. कल परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ की श्याम कॉलोनी में एक करोड़ की लागत से बनने वाली 32 गलियों के शिलान्यास में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की और कहा कि भगवान श्री राम का अयोध्या में मंदिर बनना सभी देशवासियों के लिए गौरव की बात है.
विकास कार्यों में आएगी तेजी
मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर दिन बड़ी संख्या में लोग अयोध्या दर्शन करने के लिए भी जाने वाले हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए स्पेशल बस सेवा भी अब शुरू की जा रही है. पिछले काफी समय से श्याम कॉलोनी की 32 गलियों के निर्माण की मांग की जा रही थी, अब इस मांग को पूरा कर दिया गया है. अब इससे इलाके के विकास कार्यों में भी तेजी देखने को मिलेगी. जल्द ही बल्लभगढ़ के सिटी पार्क व राजा नाहर सिंह पार्क में 15 लाख रुपए की लागत से लगने वाली स्ट्रीट लाइटों का काम भी शुरू होने वाला है.