Shubman Gill Catch: शुभमन गिल और भारतीय टीम के साथ बेईमानी, अब इन घटिया हरकतों पर उतारू हुए कंगारू
स्पोर्ट्स डेस्क :- जैसा कि आप सभी जानते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चल रही है. लंदन के द ओवल ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का Final मुकाबला खेला जा रहा है. अब इस Match में एक बवाल खड़ा हो गया है. कहा जा रहा है कि ख़िताब जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम धोखाधड़ी पर उतर आई है. दरअसल यह सारा मामला शुभमन गिल के आउट (Shubman Gill Catch) होने से शुरू हुआ है.
गेंद ने जमीन को किया Touch फिर भी दिया Out
अगर आप इस बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आखिरकार खेल के मैदान में क्या हुआ. मैच के दौरान गिल का कैच कैमरून ग्रीन ने लपका, मगर Replay में साफ दिख रहा है कि Ball जमीन को छू रही है. हालांकि, इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने भारतीय बल्लेबाज को आउट घोषित करके हर किसी को अचंभित कर दिया. Umpire के इस फैसले पर रोहित शर्मा भी गुस्से में दिखे.
शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने दी बेहतरीन शुरुआत
Toss जीत कर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 444 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने आई Indian Team को रोहित शर्मा और Shubman Gill ने बेहतरीन शुरुआत दी. रोहित और गिल लगातार चौके छक्के मार रहे थे लेकिन आठवें ओवर की पहली Ball पर सब कुछ पलट गया. स्कॉट बोलैंड की गेंद ने शुभमन गिल के बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और बॉल Slip होकर गली के बीच में चली गई. गली पर Fielding कर रहे कैमरून ग्रीन ने डुबकी लगाई और बेहतरीन कैच लिया.
थर्ड अंपायर के फैसले से Shubman Gill और रोहित शर्मा हैरान
Catch पकड़ते ही पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम जश्न से झूमने लगी. Field पर मौजूद अंपायर को ग्रीन के कैच पर शक हुआ और उन्होंने थर्ड अंपायर की सहायता लेना उचित माना. ज़ब रिप्ले देखा गया, तो साफ दिख रहा था कि गेंद ग्रीन के हाथों से निकलकर जमीन को छू रही थी. लेकिन फिर भी Third Umpire ने गिल को आउट घोषित कर दिया. थर्ड अंपायर के इस Decision पर भारतीय टीम खासा नाराज दिख रही थी. शुभमन गिल और रोहित शर्मा को भी इस फैसले पर यकीन नहीं हुआ. गिल मैदान पर कुछ देर तक खड़े होकर Screen ही देखते रह गए, तो रोहित ने बीच मैदान अपनी झुंझलाहट को दिखाया. वहीं दूसरी तरफ Australia की टीम शुभमन गिल के आउट होने का जश्न मना रही थी.