फरीदाबाद न्यूज़

फरीदाबाद में जमीन खरीदने में न करें देरी, इस हाई स्पीड ट्रेन के चलने से रॉकेट की रफ्तार से बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के रेट

फरीदाबाद :- समय के साथ-साथ देश लगातार प्रगति और विकास की तरफ बढ़ रहा है. इतना ही नहीं दिल्ली NCR से जुड़े शहरो में भी लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं. वहीं अगर यातायात परिवहनो की बात करें तो दिल्ली एनसीआर का कोई भी कोना ऐसा नहीं है जहां तक यातायात परिवहन की पहुंच ना हो. दिल्ली NCR से जुड़े शहरों में आवाजाही को आसान बनाने के लिए सरकार द्वारा ट्रेन, रैपिड मेट्रो, बुलेट ट्रेन, हाई स्पीड ट्रेन आदि चलाई जा रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

flats

फरीदाबाद से गुरुग्राम तक का सफर हुआ आसान  

दिल्ली एनसीआर से जुड़े शहरों में से हरियाणा का शहर फरीदाबाद और गुरुग्राम शहर भी है. फरीदाबाद से नोएडा तक लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिए मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी हाई स्पीड Train चलाने की योजना बना रही है. इतना ही नहीं फरीदाबाद को भी सीधे गुरुग्राम से जोड़ने की Planing है.

3 घंटे का सफर मात्र 30 मिनट में तय 

जानकारी के लिए बता दे कि मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा फरीदाबाद से नोएडा तक हाई Speed ट्रेन चलाई जाएगी. इसके बाद इसे गुरुग्राम से भी जोड़ा जाएगा. हाई स्पीड Train से गुरुग्राम और फरीदाबाद का जुड़ाव इस कदर हो जाएगा कि इनके बीच सफर में लगने वाले 3 घंटे समय की बजाय केवल 30 मिनट ही लगेगी. यदि दिल्ली NCR से हरियाणा के गुड़गांव और फरीदाबाद का जुड़ाव हाई स्पीड ट्रेन के साथ होता है तो इसे लगने वाले जमीन और प्रॉपर्टी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

प्रॉपर्टी कीमतों में आएगा उछाल 

MRG ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत गोयल का कहना है कि हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर के चालू होने से करीब 2 किलोमीटर की दूरी तक Property की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल सकता है. इस समय Transport की अच्छी व्यवस्था ने होने के कारण यहां पर प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बॉयर्स कम मिलते हैं. आगामी समय में जब यहां पर हाई स्पीड Train का संचालन शुरू हो जाएगा तब यहां पर Real State कारोबार पर असर पड़ेगा.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

One Comment

  1. Mam aap jo news likhti hain uska koe evidence bhi hota hai jaise kitni baar aap government ki nai nai scheme key baarey mey batatey ho jaise girl child jo technical course ker rahi hai uska education loan per 5%interest dena hoga lakin bank mey eski kisi ko bhi jaankari nahi hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button