क्या आपके पास भी है जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट, तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी ये बड़ी खुशखबरी
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार के द्वारा PM जन धन योजना चलाई जा रही है. इस Scheme में देश के करोड़ों लाभार्थियों ने अपना बैंक Zero Balance अकाउंट खुलवा रखा है. शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस सरकारी स्कीम के बारे में एक बड़ी जानकारी दी है.
पीएम जन धन योजना
जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री जन धन योजना वर्ष 2014 में शुरू की गई थी. यह योजना देश में वित्तीय समावेशी लाने का सबसे बड़ा साधन बनकर उभरी है. कौटिल्य इकोनॉमिक्स कांक्लेव 2023 के उद्घाटन में वित्त मंत्री ने कहा कि 50 से अधिक सरकारी योजनाओं के तहत लाभ सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में Transfer किया जा रहा है.
निर्मला सीतारमण का बयान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वैश्विक आतंकवाद से उत्पन्न चुनौतियों को रेखांकित करते हुए जोर देकर कहा कि निवेश को तथा व्यवसायों को निवेश संबंधी फैसले करते समय ऐसे कारकों को ध्यान में रखना होगा. इसके साथ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व वाली सरकार कर्ज की स्थिति को लेकर सचेत है तथा यह सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय प्रबंध किया है कि आने वाली पीढ़ी पर बोझ ना बने.
2,06,781.34 करोड़ खाते में जमा
जानकारी के लिए आपको बता दे की जन धन योजना के अंतर्गत 50.70 करोड़ भारतीयों की लगभग 2,06,781.34 करोड रुपए की राशि बैंक खाते में जमा है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 50 करोड़ जनधन खातों में से 56% खाते महिलाओं के हैं. 67% खाते ग्रामीण एवं अर्द्ध शहरी क्षेत्र में खोले गए हैं. इन खातों के माध्यम से लगभग 34 करोड Rupay Card जारी किए गए हैं.
शुरुआत में PMJDY योजना पर लोगों की टिप्पणी
जब बीजेपी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना शुरू की गई थी तो एक वर्ग ने टिप्पणियां करके कहा था कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक दबाव में होंगे क्योंकि यह Zero Balance खाते हैं. इस पर सीतारमण ने बताया कि इन खातों में 2 लाख करोड रुपए से अधिक राशि है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में जलवायु वित्त पोषण तथा उनसे जुड़ी चुनौतियों के बारे में भी बात की.