Rohtak News: PGIMS Rohtak में डॉक्टरों ने किया चमत्कार, मौत के मुंह से निकालकर मरीज को दिया जीवनदान, जाने कैसे
रोहतक :- डॉक्टर को हमेशा से ही भगवान के रूप में देखा जाता है. डॉक्टर मनुष्य के स्वास्थ्य को बनाए रखने में काफी मदद करता है. जब भी मनुष्य को स्वास्थ्य संबंधी थोड़ी सी भी समस्या महसूस होती है वह सीधी डॉक्टर के पास ही जाता है, क्योंकि पर उसे विश्वास होता है कि डॉक्टर उसे जल्द ही ठीक कर देगा. हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित PGIMS में केवल प्रदेश के ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक के मरीज इलाज के लिए आते हैं. PGIMS रोहतक के चिकित्सकों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वहां पर विभिन्न राज्यों के लोग इलाज करवाने क्यों आते हैं.
मरीज करवा रहा था दांत का इलाज
पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पवन ने एक मरीज को 4 घंटे की जटिल प्रक्रिया के बाद ना केवल मरीज का बड़ा Operation होने से बचाया बल्कि उसे मौत के मुंह से निकालकर नया जीवनदान दिया. डॉ. पवन ने बताया कि एक 55 वर्षीय युवक किसी Private हॉस्पिटल से अपने दांत का इलाज करवा रहा था. इलाज के दौरान उसके मुंह में 2 इंच की नीडल मुंह के अंदर चली गई. जिसके बाद उसे आनन- फानन में PGIMS रोहतक के आपातकाल में लाया गया.
पुनः करवाया गया सीटी स्कैन
PGIMS में लाने के बाद चिकित्सकों ने सबसे पहले मरीज का सीटी स्कैन करवाया. जिसमें पता चला कि नीडल उसकी सांस की नली में फंसी हुई है. जिसके बाद उसे पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में भेज दिया गया. वहाँ पर डॉ पवन नें पुनः City Scan करवाया. तब पता चला कि Niddle मरीज के बाएं फेफड़े के अंदर सांस की नली में फंसी हुई है जोकि लोवर लोब के चौथे हिस्से में हैं. चिकित्सक अपनी तरफ से मरीज के गले से नीडल निकालने के लिए पूरी कोशिश कर रहे थे.
पूरी टीम को दी बधाई
इसी बीच बड़ी परेशानी तब खड़ी हो गई जब बड़ा ब्रोंकोस्कोप Niddle तक नहीं पहुंच पा रहा था और छोटे ब्रोंकोस्कोप से Niddle बार- बार फिसल रही थी. करीब 4 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद छोटे ब्रोंकोस्कोप की सहायता से Niddle को निकाला गया और बिना ऑपरेशन किए मरीज को बचा लिया गया. इस पूरी प्रक्रिया में डॉ. पवन ने अपने साथी चिकित्सकों अमन, टेक्नीशियन अशोक, सुनील, भावना और सुमन की सहायता ली. इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ Anita सक्सेना, कुलसचिव डॉ HK अग्रवाल सहित सभी ने पवन की टीम को बधाईयां दी.