लाइफस्टाइल

Baldness: क्या प्याज का रस या तेल लगाने से दूर हो जाता है गंजापन, लगाने से पहले ये जानना जरुरी

लाइफस्टाइल :- आज कल सभी लोग बालों की समस्या से बहुत परेशान हैं. बहुत से लोग बालों के झड़ने से और गंजेपन से परेशान हो गए हैं और इसके लिए बहुत प्रकार का इलाज करवाने में लगे रहते हैं. Social Media पर हजारों Videos दिखाए जाते हैं जिनमें यह दावा किया जाता है कि लाल प्याज का रस लगातार बालों में 20 दिन लगाने से गंजापन दूर हो जाता है. क्या यह बात सही है? आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ganja

प्याज को 20 दिन लगाने से क्या दूर होता है गंजापन

कई लोगों का कहना है कि प्याज का रस लगाने से गंजापन दूर हो जाता है और साथ ही यह भी दावा किया जाता है कि इससे बालों का झड़ना कम हो जाता है. लाल प्याज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों के दोबारा आने और बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है. अगर प्याज के रस में इतने ही गुण होते हैं तो बालों को दोबारा उगाने के लिए लोग महंगे महंगे इलाज का सहारा क्यों लेते हैं?

बालों का उगना है नामुमकिन

डर्मेटोलॉजिस्ट की माने तो व्यक्ति का गंजापन कई प्रकार से हो सकता है. इसलिए पहले हमें यह जानकारी जरूर होनी चाहिए कि गंजेपन की वजह क्या है? कुछ लोगों में गंजापन जेनेटिक फैक्टर और हार्मोनल फैक्टर की वजह से होता है. इसके अलावा कई बार एलोपेसिया अरेटा होने के कारण बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं. इस स्थिति में बालों का उगना नामुमकिन है.

किस प्रकार लाभदायक है बालों के लिए प्याज का रस

डॉक्टर की सलाह के बिना प्याज का रस लगाना सही नहीं है. प्याज के अंदर सल्फर की मात्रा भी ज्यादा होती है. सल्फर अमीनो एसिड का कंपोनेंट है जोकि बालों के लिए Protein बनाता है. बालों के लिए Keratin भी एक प्रोटीन है जो बालों के लिए बहुत जरूरी होता है. इस प्रोटीन में भी सल्फर की मात्रा अधिक पाई जाती है. इससे बालों के Blood Circulation में बढ़ोतरी होती है और नए बालों का बाहर आने में मदद मिलती है.

क्या प्याज का रस फंगल इन्फेक्शन में है कारगर

सवाल यह उठता है कि प्याज के रस में मौजूद सल्फर हर बालों की बीमारी में कारगर है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर आपके सिर में फंगल इन्फेक्शन है, रूसी की समस्या है या फिर डर्मेटाइटिस है तो ऐसी स्थिति में बालों के सेल काम करना बंद कर देते हैं और ऐसी स्थिति में इन्फेक्शन बहुत तेजी से फैलता है. इस स्थिति में प्याज के अंदर मौजूद केमिकल कंपाउंड जिसमें सल्फर ज्यादा होता है. यह एक एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है. प्याज का रस Head में खराब हो चुके सेल को Active करता है और Infection को भी खत्म करता है. इसी वजह से प्याज का रस लगाने से बाल झड़ने बंद हो जाते हैं. प्याज का बालों को तेजी से बढ़ाने या कंडीशनर के तौर पर उसका इस्तेमाल करना सही होता है. लेकिन एक बार फिर भी पहले डॉक्टर की सलाह लेना गलत नहीं है.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button