Jyotish News: होलिका दहन के समय करे ये अचूक उपाय, जीवन में होती है मां लक्ष्मी की असीम कृपा
Jyotish शास्त्र :- होली हिंदू धर्म का एक विशेष त्योहार माना जाता है. होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होता है. हिंदू धर्म के अनुसार होली के त्योहार से नए संवंत की शुरुआत होती है. कुछ परंपराओं के अनुसार इस तिथि पर ही सबसे पहले इंसान का जन्म हुआ था, परंतु कुछ लोग इस दिन पर कामदेव का पुनर्जन्म मानते हैं. वहीं कुछ अन्य मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु ने इस दिन नरसिंह का अवतार लेकर हिरणयकश्यप का वध किया था. होली भगवान कृष्ण का भी प्रिय पर्व मानी जाती है. हर वर्ष ब्रिज के क्षेत्र में होली का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है.
होलिका दहन
होली से 1 दिन पहले होलिका दहन की जाती है. इसके बाद अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बार होलिका दहन 7 मार्च 2023 को है. हिंदू शास्त्र के अनुसार होलिका दहन करने तथा इसकी राख का विशेष महत्व होता है. होलिका की राख के कुछ उपाय करने से सोया भाग्य जाग जाता है. इसके साथ ही घर से दरिद्रता दूर होती है तथा मां लक्ष्मी की असीम कृपा मिलती है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि होलिका दहन की राख के कौन – कौन से उपाय किए जाते हैं, जिससे घर में सुख समृद्धि आती है.
होली 2023 शुभ मुहूर्त
- फागुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि प्रारंभ : 6 मार्च 2023 04:20 से
- पूर्णिमा तिथि समाप्त : 7 मार्च को 6:13 तक.
- होलिका दहन : 7 मार्च 2023 मंगलवार की शाम 6:24 से रात 8:51 तक.
- अवधि : 2 घंटे 26 मिनट रंगो वाली होली 8 मार्च
होली की राख के उपाय
रंगो वाली होली के 1 दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन में शामिल होकर होलिका की पूजा की जाती है. इसके पश्चात होलिका दहन के बाद जो राख बनती है, उसकी भस्म को अपने शरीर पर जरूर लगाएं. हिंदू मान्यता है कि होलिका की राख को शरीर पर मलने से घर में सुख – समृद्धि आती है तथा परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बना रहता है.
व्यापार में मुनाफे के लिए टोटका
व्यापार में तरक्की तथा अच्छा मुनाफा हासिल करने के लिए भी होलिका दहन के दिन होलिका की रात एक मोती, छोटा सा शंख और चांदी के एक सिक्के को लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख ले. इस उपाय के करने से साल भर आपके व्यापार में तरक्की और मुनाफा होता रहेगा.
नकारात्मक ऊर्जा से निजात
हमारे आसपास हमेशा कुछ न कुछ नकारात्मक शक्तियां उपस्थित होती है, जिसका बुरा असर भी कई बार देखने को मिलता है. ऐसी बुरी और नकारात्मक शक्तियों को घर से दूर रखने के लिए होलिका की राख बहुत कामगार साबित होती है. होलिका दहन के बाद इसकी राख रात को घर लाए तथा अगली सुबह इस राख में नमक और राई मिलाकर घर के ऐसे स्थान पर रख दें जहां किसी की नजर ना पड़ती हो.
राहु- केतु से छुटकारा
जो भी व्यक्ति राहु – केतु की पीड़ा से परेशान है या फिर शनि दोष होने से हर काम में असफलता मिलती है तो उस व्यक्ति को होलिका की राख को लेकर उसे अगले दिन शिव मंदिर जाकर शिवलिंग को चढ़ा देना चाहिए . इस उपाय से राहु तथा शनि समेत कई ग्रहों के दोष खत्म हो जाते हैं तथा आपके जीवन में खुशहाली आने लगती है.
बीमारी से छुटकारा
जो लोग आए दिन किसी न किसी बीमारी से पीड़ित रहते हैं, उन्हें होली की राख अगली पूर्णिमा तक रोज अपने माथे पर लगानी चाहिए. इस उपाय को करने से आपके कष्ट कम होते हैं तथा प्रेत बाधा से भी मुक्ति मिलती है.