Dream11: ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को भेजे नोटिस, Dream11 के लिए खतरे की घंटी
टेक डेस्क :- देश की सभी Online Gaming, कैसीनो तथा Horse Racing कंपनियां DGGI की रडार पर हैं. Direct Journal of GST Intelligence मुंबई ने दो ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को अब तक के सबसे बड़े नोटिस भेजे हैं. DGGI की ओर से 28,000 करोड रुपए का कारण बताओं नोटिस dream11 को भेजा गया है. इसके साथ ही Play Game 24/7 को 20,000 करोड़ रूपये का शो कॉज नोटिस भेजा गया है.
बॉम्बे हाई कोर्ट में रिट पिटीशन फाइल
Dream11 ने महाराष्ट्र स्टेट जीएसटी के नोटिस पर मुंबई High Court में रिट पिटीशन फाइल कर दी है. Dream11 की पिटीशन में DGGI को भी पार्टी बनाया गया है. इससे पहले भी DGGI ने देश की एकमात्र लिस्टेड Gaming Company डेल्टा क्रॉप को भी 16,800 करोड रुपए का Tax Notice भेजा था. यह नोटिस GST Department की ओर से डेल्टा ग्रुप तथा उसकी सब्सिडियरी कंपनियों को भेजा गया है. इसमें डेल्टा क्रॉप पर 11,139 करोड रुपए तथा सब्सिडियरी कंपनियों पर 5,683 करोड रुपए का टैक्स बकाया है.
EVPL के CEO का बयान
इस नोटिस को हैदराबाद डिग्री इंटेलिजेंस की ओर से जारी किया गया था. Enoch Ventures Private Limited के एचडी तथा CEO विजय चोपड़ा ने कहा कि हो सकता है यह कंपनियां इसका विरोध करें क्योंकि इतनी आसानी से वह इतना पैसा नहीं दे पाएंगी . उन्होंने कहा कि जितने बड़े नोटिस आए हैं उसे कंपनियां पूरी तरह खत्म हो जाएगी. कंपनियां इतना टैक्स कैसे झेल पाएंगी . कर्ज लेकर कंपनियां बकाया नहीं भरेंगे इसके लिए किसी तरह का Resolution plan बनाया जाना चाहिए. यदि ऐसा होता है तो Industry की कई कंपनियां ऐसे ही खत्म हो जाएगी.