हरियाणा में बस- ट्रक चलाने वाले ड्राइवर हो जाएं सावधान, अब लेन में ड्राइविंग न करने पर कटेगा मोटा चालान
चंडीगढ़ :- हरियाणा में लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने वाले ट्रक-बसों के साथ अन्य कामर्शियल वाहन चालकों पर FIR दर्ज की जाएगी. पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ट्रांसपोर्ट यूनियनों से संपर्क करते हुए वाहन चालकों को लेन ड्राइविंग की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये है. पुलिस महानिदेशक ने गुरुवार यानि कल Video Conferencing के जरिये बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से महिला सुरक्षा, ग्राम प्रहरी, नशा मुक्ति और फीडबैक सेल पर Ground Report का जायजा लिया.
महिलाओं के हाथो में नशा मुक्ति की कमान
डीजीपी ने बताया कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकताओं में है. इसी कड़ी में ‘नशा मुक्त गांव’ की ऐतिहासिक पहल की भी शुरुआत की गई है. फतेहाबाद जिले के 10 गांवों में महिलाओं का समूह बनाया गया है जो देर रात गांव में घूम कर नशा करने वाले लोगों पर निगरानी रखता है. इन गांवों में नशा मुक्ति की कमान महिलाओं के हाथो में है. महिलाएं जानकारी एकत्रित करके पुलिस को देती है ताकि आवश्यक कार्रवाई हो सके.
शिकायतकर्ता से पूछे असंतुष्टि का कारण
इन 10 गांवों में मताना, कुम्हारिया, भोडा होशनाक, ढाणी ठोबा, ढाणी चानन, खान मोहम्मद, बनावाली सोत्तर, सिरढान, गिल्लाखेड़ा और बल शामिल हैं. पुलिस थानों में बनाएंगे गए फीडबैक सेल की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फीडबैक सेल की Monitoring करें. यदि कोई शिकायतकर्ता पुलिस की कार्रवाई को लेकर असंतुष्ट है तो उससे असंतुष्टि का कारण अवश्य पूछें.
उठाये जरूरी कदम
ग्राम प्रहरी योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए डीजीपी ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर ग्राम प्रहरी छेड़छाड़ वाले Hotspot क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए कार्य करें. ग्राम प्रहरी महिलाओं से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो में छेड़छाड़ संबंधी Feedback लेते हुए जरूरी कदम आगे बढ़ाये.