Jind Roadways News: नई बसें आने से रोडवेज में चालक परिचालकों का टोटा
जींद :- जिले के रोडवेज डिपो में नई बसें पहुंचने के बाद अब ड्राइवरों और कंडक्टरो की कमी हो गई है. यह रूटो को सीधा प्रभावित कर रहा है. हालांकि Norms के मुताबिक डिपो में चालक व परिचालक काफी है मगर डिपो में काफी Drivers व Conductors अपनी मूल Duty न करके दाएं व बाएं बैठे हुए हैं जिससे रोडवेज (Roadways) में अव्यवस्था हो रही है.
महाप्रबंधक ने जारी किये स्पष्ट निर्देश
डिपो के पास डयूटी पर भेजने के लिए चालक व परिचालक उपलब्ध ही नहीं है. या तो यह छुट्टी पर होते हैं या फिर किसी दूसरे Office में दाएं बाएं बैठे होते हैं. अब इन इधर-उधर बैठ कर समय खराब कर रहे ड्राइवर और कंडक्टर को अब अपनी मूल डयूटी पर लौटना होगा. डिपो Management की तरफ से ऐसे चालक परिचालकों को दायं बायं से उठाकर रूटों पर भेजा जाएगा. इसको लेकर महाप्रबंधक कमलजीत सिंह की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किये गई हैं कि जो चालक, परिचालक अपनी मूल Duty पर नहीं लौटेगा, उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी चालक परिचालक की होगी.
फिलहाल रोडवेज डिपो में बसों की संख्या है 150
वर्तमान में रोडवेज डिपो में 150 बसें हैं, जिनमें 35 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बसे हैं.वहीं डिपो और दोनों सब डिपो में लगभग 137 परिचालक हैं, जिनमें नरवाना और सफीदों सब डिपो में 25-25 परिचालक कार्यरत है. वहीं हरियाणा कौशल विकास निगम (HKRN) के तहत 21 परिचालक अभी भर्ती किए गए हैं. इसके अलावा डिपो में कुल 245 Drivers हैं, जिनमें 102 चालक जींद डिपो में सेवाएं दे रहे हैं जबकि नरवाना और सफीदों सब डिपो में 30-30 ड्यूटी कर रहे हैं. हालांकि बसों की संख्या के अनुसार Depot में चालक ज्यादा है. डयूटी लेने के बाद अवकाश देने में डयूटी सैक्शन कार्यालय को कोई Problem नहीं होती.
अगले महीने शामिल हो सकती हैं 10 नई बसें
150 बसों पर 137 परिचालक हैं, वहीं इनमें से काफी परिचालक रूटों पर चलने की बजाय दायं बायं डयूटी कर रहे हैं. ऐसे में सभी बसों को रूटों पर उतारने पर समस्या आती है. डिपो में अगले महीने के शुरू में दस नई बसें आने की उम्मीद है. डिपो के बेड़े में दस नई बसें शामिल होने के बाद बसों की संख्या 160 हो जाएगी. ऐसे में नई बसों के लिए चालक व परिचालकों की आवश्यकता होगी.