Drone Training: अब किसानों और युवाओं को ड्रोन पायलट बनाएगी मनोहर सरकार, फ्री में ट्रेनिंग के लिए ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई
चंडीगढ़, Drone Training :- भारत के अधिकतर जनसंख्या खेती पर आधारित है. हरियाणा में भी ज्यादातर लोग खेती बाड़ी करते है. सरकार द्वारा खेती-बाड़ी को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं व सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. खेती को बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. किसानों कों Advanced Technology के बारे में अवगत कराया जा रहा है और उन्हें नए नए तरह के यंत्र खेती में उपयोग करने के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
सरकार देगी Drone Training
आजकल खेतीहर क्षेत्र में हर चीज के लिए मशीन उपलब्ध हो चुकी है. इसी के चलते खेती-किसानी में ड्रोन की बढ़ती मांग को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ी पहल की है. राज्य सरकार किसानों और युवकों को फ्री में ड्रोन पायलट ट्रेनिंग (Drone Pilot Training) मुहैया करवाएगी. ड्रोन पायलट के प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. यह ट्रैंनिंग कुल 8 दिनों में 2 चरणों में पूरी होगी.
13 जून तक कर सकते आवेदन
आपको बता दें कि आवेदन 19 मई 2023 से शुरू हो चुके है. आवेदन करने की Last Date 13 जून 2023 है. कृषि और किसान कल्याण विभाग हरियाणा सरकार ने Tweet के माध्यम से यह जानकारी दी है. कृषि और किसान कल्याण विभाग हरियाणा सरकार ने ट्वीट में कहा, हरियाणा सरकार 500 किसानों/युवकों को ड्रोन की Training देने जा रही है https://agriharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून 2023 है.
अप्लाई करने के लिए होनी चाहिए यह योग्यता
- आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए
- आवदेक 10वीं पास होना चाहिए.
- आवेदक सीएचसी / एफपीओ के सदस्य होना चाहिए.
- आवेदक के पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए.
बनाई जाएगी वरीयता सूची
आवेदक का मूल विवरण परिवार पहचान पत्र (Family ID) और पासपोर्ट के मुताबिक माना जाएगा. Last Date तक पोर्टल पर आए आवेदनों की जांच संबंधित सहायक कृषि अभियंता एवं उप कृषि निदेशक करेंगे. Documents Verification के बाद, निर्धारित मापदण्ड के अनुसार वरीयता सूची बनाई जायेगी. योग्यता List शैक्षिक योग्यता, कृषि अनुभव पृष्ठभूमि और FPO के अनुभव के आधार पर तय 100 अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. जों भी युवा चुने जायेंगे उन्हें करनाल में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
Drone से आ रही क़ृषि क्षेत्र में क्रांति
ड्रोन कृषि में क्रांति ला रहा है. इच्छुक किसान और बेरोजगार युवा ड्रोन पायलट बनने के लिए 19 मई से 13 जून तक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के Portal पर आवेदन भेज सकते हैं. आवेदक Official Website www.agriharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी लेने के लिए किसान या युवक टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर कॉल करके सम्पर्क कर सकते है.