Video: खराब प्रदर्शन की वजह से शिखर धवन की हुई लात-घूसों से पिटाई, पुलिस ने आनन- फानन में किया बीच बचाव
सपोर्ट डेस्क :- पंजाब की टीम का इंडियन T20 लीग के प्लेऑफ में खराब प्रदर्शन करने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गया था और शिखर धवन भी टीम का हिस्सा थे. इंडियन T20 के Player शिखर धवन पंजाब के Tournament होने के बाद घर लौटे तो उनके पिता बहुत नाराज़ हुए और शिखर धवन की बहुत पिटाई की. शिखर धवन को बचाने के लिए पुलिस को आना पड़ा. यह ड्रामा केवल मजाक के तौर पर किया गया था.
शिखर धवन की इंस्टाग्राम Real हुई वायरल
शिखर धवन सोशल मीडिया पर बहुत Active रहते हैं. सोशल मीडिया पर शिखर धवन अपने इंस्टाग्राम से अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. इस हरकत से उन्होंने एक बार फिर प्रशंसकों को हंसने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने हाल ही में अपने Instagram अकाउंट से एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ खूब मस्ती मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में शिखर धवन के पिता काला चश्मा पहने हुए हैं और वह शिखर धवन को लात और घूसों से खूब पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में इनके साथ पुलिस की वर्दी में एक शख्स भी खड़े हैं, लेकिन वह धवन के पिता को रोकने का बिल्कुल भी प्रयास नहीं कर रहे हैं.
शिखर धवन के पिता ने धवन को किया नॉकआउट
शिखर धवन ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. जिसमें कहा गया है कि नॉकआउट में नहीं पहुंचने पर उनके पिता ने उन्हें नॉकआउट कर दिया. धवन का यह Video देखते ही देखते खूब वायरल हो रहा है और फैंस के द्वारा इसको काफी पसंद किया जा रहा है.
अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब में लगातार मैच गंवाए
शिखर धवन एक बहुत ही अच्छे बल्लेबाज है. धवन ने पंजाब के लिए सर्वाधिक रन बनाए थे. उन्होंने 14 मैचों में 460 रन बनाए. शिखर धवन के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की t20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में इनका Selection नहीं हुआ. इस पर प्रशंसकों और विशेषज्ञों ने आश्चर्य जताया.
View this post on Instagram
पंजाब को 14 मैचों में से केवल 7 में मिली जीत
वहीं दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल की अगुवाई में पंजाब ने टूर्नामेंट में अच्छी मानसिकता के साथ नई शुरुआत की. परंतु टूर्नामेंट के बीच में ही लय बिगड़ गई और उन्होंने लगातार मैच गंवाए. पंजाब द्वारा खेले गए 14 मैचों में से केवल 7 मैच में ही जीत हासिल हुई और अंक तालिका में छठे स्थान पर रही. गुजरात, राजस्थान,लखनऊ और बेंगलुरु प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली यह चार टीमें थी.