Dulhan Dance Video: नई नवेली दुल्हन नें ससुराल वालों के सामने दिखाया ऐसा धाकड़ डांस, देखते रह गए लोग
मनोरंजन :- आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे हर कोई Use करता है. लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के Content डालते रहते हैं, और यदि यह लोगों के मन में जगह बनाने में कामयाब रहता है तो रातों-रात वह Star बन जाता है. न जाने कितने ही ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया पर अपने वीडियो, Reels डालकर Famous हुए हैं. सोशल मीडिया अब बहुत Advance हो चुका है.
इंटरनेट पर छाए रहते हैं डांस वीडियो
इंस्टाग्राम पर पूरे दिन Reels चलते रहते हैं. उनको Scroll करते हुए हम आगे बढ़ जाते हैं. लेकिन कुछ रील्स इतनी बेहतरीन होती हैं, जिनको बार-बार देखने का मन करता है. इन शानदार Reels को हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों से भी शेयर करते हैं . इन दिनों सोशल मीडिया पर महिलाओं के वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. लोग प्यार से इनको भाभी बुलाते हैं. विशेषकर डांस के वीडियो तो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. जैसे ही हमें कोई वीडियो अच्छा लगता है उसे हम अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं. Social Media पर छत या किसी पार्टी में डांस करती महिलाओं के वीडियोज आपको बहुत देखने को मिलते हैं.
वायरल हो रहा है यह वीडियो
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट Users के दिलों को जीत लिया है. नए वायरल वीडियो में एक दुल्हन डांस कर रही है. लोगों को उसका डांस और अंदाज इतना पसंद आया कि अब यह वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. लोग इस दुल्हन के पंजाबी गाने पर डांस के लिए तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
View this post on Instagram
लोग दे रहे हैं अलग-अलग Comments
हो सकता है आपने भी यह वीडियो देखा हो. यह वीडियो 4 फरवरी को शिखा त्यागी नाम की यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, जो लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है . इस क्लिप पर अब तक 40 लाख से अधिक Views और 96 हजार से ज्यादा Likes मिल चुके हैं. इतना ही नहीं कमेंट बॉक्स में लोगों ने मजेदार प्रतिक्रिया भी दी हैं. एक यूजर ने दुल्हन के अंदाज और उसके डांस की खूब तारीफ की. दूसरे User ने लिखा- अभी इसको नचाओ फिर ये जिंदगी भर आपको नचाएगी. एक यूजर ने लिखा- हमारे यहां तो दुल्हन से 52 गज का घूंघट कराकर डांस करवाते हैं. अन्य यूजर ने लिखा- यही है भारतीय संस्कृति.