Dushant Chautala Biography in Hindi: 11 महीने की पार्टी से डायरेक्ट डिप्टी CM, जाने कैसे दुष्यंत चौटाला बने सबसे बड़े किंगमेकर
हिसार, Dushyant Chautala Biography in Hindi :- मौजूदा समय में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हरियाणा की राजनीति में काफी छाए हुए हैं. आज की इस खबर में हम आपको डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के Personal और राजनीतिक करियर के बारे में जानकारी देंगे. कैसे दुष्यंत चौटाला ने अपनी अलग पार्टी बनाते हुए हरियाणा के डिप्टी सीएम का पदभार संभाला. Haryana के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चौधरी देवीलाल के परपौते है, सभी को उनमें देवीलाल की झलक दिखाई देती है.
Dushyant Chautala Birth
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जन्म 3 अप्रैल 1988 को दरोली हिसार में हुआ था. दुष्यंत चौटाला के पिता का नाम अजय चौटाला और माता का नाम नैना चौटाला है. इनके बड़े भाई का नाम दिग्विजय चौटाला है. जिनकी अभी हाल ही में शादी हुई थी. दुष्यंत चौटाला ने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट मैरी स्कूल हिसार से पूरी की. दुष्यंत चौटाला ने बीएससी तक पढ़ाई की है. उन्होंने बीएससी केलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में, गुरु जंभेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार से उन्होंने मास कम्युनिकेशन में MA और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की डिग्री ली है. दुष्यंत चौटाला जाट परिवार से संबंध रखते है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Dushyant Chautala Biography in Hindi
- Dushyant Chautala Date of Birth : 3 April 1988
- Dushyant Chautala Birthplace : Hisar, Haryana
- Dushyant Chautala Height : 5 feet 10 inches
- Dushyant Chautala Father’s Name : Ajay Chuatala
- Dushyant Chautala Mother Name : Naina Chautala
- Dushyant Chautala Eyes Colour : Black
- Dushyant Chautala Hair Colour : Black
- Dushyant Chautala Profession : Politician, Farmer
- Dushyant Chautala Wife Name : Meghna Chautala
- Dushyant Chautala Caste : Jaat
- Dushyant Chautala Brother Name : Digvijay Chautala
- Dushyant Chautala Education : BSc California State University (Business Administration or management ) Guru Jambheshwar Vigyan aur prayogik Vishwavidyalay Hisar Mass Communication Ma, National Law University Law graduate
- Dushyant Chautala School Name : Saint Mary School Hisar
- Dushyant Chautala University Name : California Rajya Vishwavidyalay California USA
Dushyant Chautala Married life
दुष्यंत चौटाला की पत्नी का नाम मेघना चौटाला है. दुष्यंत चौटाला की शादी 18 अप्रैल 2017 मे हुई थी. इनकी पत्नी का जन्म गुरुग्राम में हुआ था. इन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है. इसके बाद वह मसूरी चली गई, जहां इन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की. मेघना की स्कूलिंग और कॉलेज दोनों ही दिल्ली में हुई है. मेघना शादी के बाद ऐसे घर की बहू बनी है जिनका लंबे समय से हरियाणा की राजनीति में दबदबा रहा है. दुष्यंत चौटाला इंडियन नेशनल लोक दल के पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला के पुत्र हैं और भारत के पूर्व डिप्टी पीएम चौधरी देवीलाल के परपोते हैं. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला में लोगों को देवीलाल की छवि दिखाई देती है.
Dushyant Chautala Political career
साल 2014 में लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा जनहित कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई को एक बड़े अंतर से हराया था. इसके बाद उन्हें संसद के सबसे कम उम्र के निर्वाचित सदस्य बनने का भी मौका मिला. इसके लिए उन्होंने लोकसभा में एक रिकॉर्ड भी बनाया था, उनके इस रिकॉर्ड का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस है. इसके बाद साल 2017 में दुष्यंत चौटाला संयुक्त राज्य अमेरिका गए. यहां पर इन्हें एरिजोना के सहयोग आयोग द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया. ऐसा सम्मान प्राप्त करने वाले दुष्यंत चौटाला भारत के पहले नागरिक बने. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं
9 दिसंबर 2018 को दुष्यंत चौटाला के परिवार में काफी मतभेद हो गया, यह साल उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. जिसकी वजह से उन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया और नई पार्टी जननायक जनता पार्टी लांच की. इनके इस फैसले की वजह से इन्हें इंडियन नेशनल लोकदल से निष्कासित कर दिया गया. जननायक जनता पार्टी का गठन 9 दिसंबर 2018 को हरियाणा के जींद में दुष्यंत चौटाला के समर्थकों द्वारा किया गया था.
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. बता दें कि जेजेपी पार्टी का नाम भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की विरासत से प्रेरित था, जिन्हें अक्सर सम्मान पूर्वक जन कहा जाता था. दुष्यंत चौटाला और उनके चाचा अभय चौटाला के बीच इंडियन नेशनल लोकदल में नेतृत्व को लेकर कई बार विरोध हुआ. यह मामला तब खुलकर सामने आया था जब अभय चौटाला ने इनेलो के छात्रसंघ इनसो को भंग कर दिया था. इसी वजह से दुष्यंत को जेजेपी के गठन की घोषणा भी करनी पड़ी थी.
युवा रोजगार, वरिष्ठ नागरिक पेंशन, किसानों को उचित समर्थन मूल्य और महिला सुरक्षा जजपा के प्रमुख मुद्दे रहे हैं. दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी ने अपना पहला चुनाव जींद विधानसभा उपचुनाव के रूप मे लड़ा. जींद उपचुनाव में जेजेपी को 37,631 वोट मिले और पार्टी ने दूसरा स्थान हासिल किया. दुष्यंत चौटाला साल 2014 और 2016 में शहरी विकास पर स्थाई समिति के सदस्य भी रहे. वह कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय मे 2015 से 2018 के सलाहकार समिति के सदस्य रहे. साथ ही वाणिज्य संबंधी स्थाई समिति मे 2016 से साल 2019 तक रहे.
Some Unknown Fact about Dushyant Chautala
- दुष्यंत चौटाला हरियाणा के एक भारतीय राजनीतिज्ञ है, वह मौजूदा समय में हरियाणा के डिप्टी सीएम है.
- 25 फरवरी 2017 में वह एरीजोना (USA)की विधानसभा में उच्च नागरिक सम्मान से भी सम्मानित हो चुके हैं. ऐसा सम्मान पाने वाले वह पहले भारतीय व्यक्ति बने थे.
- संसद के सबसे कम उम्र के निर्वाचित सदस्यों का रिकॉर्ड लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
- 2 नवंबर 2018 को इनेलो से निकाले जाने के बाद 9 December 2018 को दुष्यंत चौटाला ने इसके विपरीत जननायक जनता पार्टी का गठन किया था.
- दुष्यंत चौटाला ने 27 अक्टूबर 2019 को हरियाणा के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
- दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के 2019 जींद उपचुनाव और 2019 के आम चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ भी गठबंधन किया था.
- जेजेपी ने जनवरी 2019 में हरियाणा का जींद उपचुनाव लड़ा. इस चुनाव में पार्टी को दूसरा स्थान मिला.
- दुष्यंत चौटाला ओमप्रकाश चौटाला के पोते हैं. वही सोलहवी लोकसभा के सबसे कम उम्र के सांसद भी यही है.
- 26 अक्टूबर 2019 को अमित शाह ने घोषणा की कि बीजेपी- जेजेपी के समर्थन में हरियाणा में सरकार बनाएगी और मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया. वहीं दुष्यंत चौटाला को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री का कार्यभार दिया गया था.
Dushyant Chautala Controversy
दुष्यंत चौटाला ने 7 मई 2018 को अनिल विज के खिलाफ हिसार की अदालत में मानहानि का केस दायर किया था. इसी संबध में दुष्यंत चौटाला ने अनिल विज को मानहानि का नोटिस भिजवा दिया था. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रेस कांफ्रेंस करके अनिल विज के स्वास्थ्य विभाग पर आरटीआई रिपोर्ट के आधार पर करोड़ों रुपए के दवा घोटाले और उपकरण खरीद का भी आरोप लगाया था. उस दौरान दुष्यंत ने मामले की जांच की मांग भी की थी, परंतु अनिल विज ने एक बयान मीडिया को दिया.
अनिल विज ने दुष्यंत के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि दुष्यंत जिस क्षेत्र से संबंधित है, वहा नशा बहुत ज्यादा है. इसलिए उन्हें लगता है कि दुष्यंत ने भी नशा करना शुरू कर दिया है, इसीलिए दुष्यंत चौटाला को नशा मुक्ति केंद्र में जाने की आवश्यकता है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज के बीच यह कानूनी लड़ाई 4 साल तक चली थी. दुष्यंत ने हिसार के जेएमआईसी अंतरप्रीत की अदालत में विज के खिलाफ चल रहे मानहानि के केस को वापस ले लिया. तब दुष्यंत के पीए ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि दुष्यंत और विज का कोर्ट के बाहर समझौता हो गया है. अदालत में विज के खिलाफ दायर मानहानि का केस वापस लेने की अर्जी भी दे दी गई थी.
Frequently Asked Questions
Question 1) मौजूदा समय में हरियाणा के डिप्टी सीएम कौन है?
Answer : दुष्यंत चौटाला.
Question 2) दुष्यंत चौटाला का मोबाइल नंबर क्या है?
Answer : इस बारे में आधिकारिक रूप से किसी प्रकार की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
Question 3) दुष्यंत चौटाला की पत्नी का क्या नाम है?
Answer : मेघना चौटाला.
Question 4) दुष्यंत चौटाला की मां का क्या नाम है?
Answer : नैना चौटाला.
Question 5) दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम की कब शपथ ली थी?
Answer : 27 अक्टूबर 2019.