दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में की बड़ी घोषणा, हरियाणा का ये Toll प्लाजा होगा बंद
रेवाड़ी :- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने घोषणा की है कि कोसली विधानसभा क्षेत्र के ” हेली मंडी – पलहावास रोड ” पर लगाए गए Toll Plaza को एक मार्च से बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही ” सुबाना कोसली नाहर कनीना रोड ” पर लगाए गए टोल के लिए समीक्षा करवा कर निर्णय लिया जाएगा. इस अवसर पर दुष्यंत चौटाला ने विधायक लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा में राज्य राजमार्गों, प्रमुख जिला मार्ग और अन्य जिला मार्ग पर स्थित वाणिज्य टोल प्लाजा की संख्या 12 है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में राज्य राजमार्ग 7, प्रमुख जिला मार्ग तीन व अन्य जिला मार्ग दो है. दुष्यंत ने बताया कि गांव गुज्जरवास में राज्य राजमार्ग पर तथा गांव चौकी -1 में जिला राज्य मार्ग पर Commercial Toll Plaza स्थापित किए गए है.
इतना मिलता था राजस्व
दुष्यंत चौटाला ने आगे बताया कि TP – 53 रेवाड़ी जिले में 69 किलोमीटर पर ग्राम गुजरवास के पास सुबाना कोसली नहर कनीना रोड राजमार्ग – 22 पर है. वर्तमान समय में इस Toll Plaza से सरकार को सालाना लगभग 141.00 लाख रुपए का औसत राजसव प्राप्त हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि TP – 54 रेवाड़ी जिले में किलोमीटर 9.500 पर जीवड़ा गुड़ाना रोड हेली मंडी पहलावास रोड पर है. वर्तमान समय में इस टोल प्लाजा से सरकार को लगभग सालाना 40.00 लाख रूपये का औसत राजस्व प्राप्त हो रहा है.
प्रशासनिक स्वीकृति
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक घनश्याम दास द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि यमुना नगर – खजूरी – जठलाना गुमथला राव तक किलोमीटर 0.00 से 22.3 के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का अनुमान जो मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या 26425 दिनांक 15 मार्च 2022 को तैयार किया गया है, वह अनुमान जाँच के अधीन है. इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त करने के लिए सरकार को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई जा सकती है.
अटेली को उपमंडल बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन
दुष्यंत चौटाला ने सोहना विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय सिंह द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि सोहना और तावडू में लघु सचिवालय के निर्माण के लिए वास्तु शास्त्र नक्शा वास्तुशिल्प विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं. इन कामों के लिए प्रशासनिक अनुमोदन प्राप्त करने के लिए लागत अनुमान तैयार किए जा रहे हैं. अतः इस समय, इस बारे में कोई समय सीमा नहीं दी जा सकती है. अटेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक सीताराम यादव द्वारा पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अटेली को उपमंडल बनाने का प्रस्ताव अभी विचाराधीन है.