E Kshatipurti Portal: हरियाणा में ई-क्षतिपूर्ति योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, मुआवजा पाने के लिए अभी करें आवेदन
चंडीगढ़, E Kshatipurti Portal :- हरियाणा सरकार की तरफ से जनता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई गई है. फिलहाल सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति योजना की शुरुआत की है. जिन किसानों को किसी भी प्राकृतिक आपदा में नुकसान हुआ है, वे Online आवेदन कर इस बारे में सूचना दे सकते हैं.इसमें हरियाणा सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद करेगी. इस योजना के लिए नए Registration होना शुरू हो गए हैं.
10 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
अभी अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर के लिए यह पोर्टल खुलासा है. इस योजना के लिए किसान 10 मार्च तक अपनी फसलों पर मुआवजा लेने के लिए Apply कर सकते है. इस योजना को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य राज्य के बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाना है. पिछले महीनों हुई बारिश से किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है. रबी की मुख्य फसल तिलहन,गेहूं और दलहन की फसलें तैयार होने वाली हैं. बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से कई फसलों को नुकसान हुआ है. वहीं, अब हरियाणा सरकार इन किसानों को मुआवजा देने की तैयारी कर रही है,जिससे उनके नुकसान की भरपाई हो पाये.
मुआवजा लेने के लिए पात्रता
- योजना का लाभ लेने के लिए किसान हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- फिलहाल यह पोर्टल, हरियाणा सरकार ने यमुनानगर, अंबाला और पंचकूला के लिए खोला है.
- फसल पंजीकरण के लिए आवेदक के पास परिवार का पहचान पत्र होना चाहिए.
- किसान कों पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- परिवार पहचान पत्र
- बैंक खाता संख्या
- मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण संख्या
- फसल नुकसान संबंधी दस्तावेज.
इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन
- इस योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जाना होगा.
- इसके बाद परिवार पहचान पत्र कों Select करना होगा.
- अब परिवार के सभी सदस्यों के आईडी नंबर और सदस्य के नाम का चयन करना होगा.
- इन सभी को भरने के बाद आपको सेंड ओटीपी पर Click करना होगा.
- अब आपको फैमिली आईडी से जुड़े रजिस्टर नंबर पर OTP मिलेगा जिसे भरकर आपको Verify करना होगा.
- इनके पूरे होने के बाद ई-क्षतिपूर्ति पंजीकरण फॉर्म आपके सामने खुलेगा.
- आपको फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी व सभी जरूरी दस्तावेजों को Upload करना होगा.
- सबसे आखिर में आपको Submit के ऑप्शन पर Click करना होगा.