Business Idea: छोटे प्रोडक्ट से करे मोटी कमाई, हर रोज इस्तेमाल होने वाली इन चीज़ो का करें बिजनेस शुरू
बिज़नेस डेस्क:-अगर आप भी कम लागत में ज्यादा लाभ कमाने वाले किसी Business की तलाश में है तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन Idea लेकर आए है. इस Business के द्वारा आप 25 से 30% तक मुनाफा कमा सकते हैं. आपको बता दें कि हम तेल मील Business की बात कर रहे हैं. इस Business को आप गांव या शहर जहां भी चाहे वहां शुरू कर सकते हैं.
तेल का महत्वपूर्ण Role
तेल का उपयोग रसोई से लेकर दवाई बनाने तक बहुत सी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है. खाना बनाने में तेल का कामहत्वपूर्ण Role होता है. ऐसे में Market में हर तरह के तेल की Demand साल भर बनी रहती है. अगर आप भी तेल मिल का Business शुरू करते हैं तो आपके लिए यह फायदे की बात है. क्योंकि तेल Business में कभी भी मंदी नहीं आती है. तो चलिए आज आपको बताते हैं कि इस Business को कैसे शुरू कर सकते हैं?
ऐसे ही करें तेल बिजनेस शुरू
तेल मिल का Business शुरू करने के लिए आप को सबसे पहले एक सही जगह का चुनाव करना होगा.अगर आप गांव में तेल मील लगाते हैं तो आप की लागत शहर की तुलना में काफी कम आएगी. यहां आपको कच्चा माल कम दाम में स्थानीय तौर पर मिल जाएगा. इसके साथ ही गांव में Labour भी काफी कम दामों में मिल जाती है. इसके लिए आपको कच्चा माल, Machines, Plastic की बोतलें, Tin के कनस्तर आदि चीजों की जरूरत होगी. तेल निकालने के लिए आप बिजली वाली या फिर Diesel के जरिए चले वाली Machine अपनी सुविधानुसार खरीद सकते हैं.
इतना आएगा खर्च
अगर आप छोटे लेवल से तेल मिल की शुरुआत करते हैं तो इसमें आपको कम से कम 2 – 3 लाख रूपये का निवेश करना पड़ेगा. इसमें ज्यादातर हिस्सा मशीनरी पर खर्च होगा. आप अपने इलाके और Market के अनुसार मिल को स्थापित कर सकते हैं.
ऐसे कराये Registration
अगर आप अपने Business का Registration कराना चाहे तो MSEM की Website पर इसके लिए Online Apply कर सकते हैं. यह खाने पीने से जुड़ा हुआ Business है इसलिए बेहतर होगा कि आप पहले FSSAI से इसके लिए License लेने के बाद इसकी शुरुआत करें.
ऐसे करें बिजनेस का प्रचार
अपने तेल मील के Business के प्रचार के लिए Local Market में इसकी Marketing कर सकते हैं. इसके बाद आप आसपास के गांवों और कस्बों में धीरे – धीरे बढ़ते हुए अपने बिजनेस का विस्तार करें. तेल की पैकेजिंग को बेहतर बनाकर इसके जरिए भी आप ब्रांडिंग कर सकते हैं. इसके अलावा जिन दुकानों पर आपकी मील का तेल Supply किया जाता है, वहां Posters लगाकर भी आप इसका प्रचार प्रसार कर सकते हैं.