Edible Oil Price: बढ़ती महंगाई से आम जनता को बड़ी राहत, बाजार में औंधे मुँह गिरे खाने के तेल के रेट
नई दिल्ली, Edible Oil Price :- बढ़ती हुई महंगाई आम जीवन को खासा प्रभावित कर रही है. आम आदमी की थाली से साधारण चीजें भी गायब होती जा रही है. Middle Class लोगों और गरीब तबके के लोगों के लिए बढ़ती महंगाई बढ़ी मुश्किलें पैदा कर रही है. लोगों को रोजमर्रा की आवश्यकताओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. आम जरूरतों के लिए जनता को अपनी जेब ज्यादा खाली करनी पड़ रही है.
कम हुए खाद्य तेलों के भाव
इसी बीच आम लोगों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. आपको बता दें कि खाने वाले तेल के दामों (Edible Oils Rate) में भारी कमी देखी गई है. मिली जानकारी के अनुसार आयात किये गए सस्ते खाद्य तेलों की वजह से स्थानीय मंडियों में तेल-तिलहनों पर भारी गिरावट चल रही है और Saturday को भी Rates में ये गिरावट जारी रही. सूत्रों के अनुसार मलेशिया Exchange सोमवार तक बंद है जिसके कारण पाम और पामोलीन तेल के Rate में पहले की तुलना में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है.
देश के तेल तिलहन उद्योगों के लिए बुरा दौर
सूत्रों का कहना है कि सस्ते आयातित खाद्य तेलों के भाव कम होने के बीच सरसों, मूंगफली, सोयाबीन और बिनौला की लागत कहीं ज्यादा बैठती है जिस वजह से इन सभी तेल- तिलहन कीमतों में गिरावट आई है. सूत्रों ने कहा कि वर्तमान समय में देश के तेल-तिलहन उद्योग के लिए अच्छा दौर नहीं है और देश के तेल उद्योग का संकट गहराया है और इसका Effect लंबे समय तक हो सकता है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.