Edible Oil Price: 25 रुपये महंगा हुआ खाने का रिफाइंड तेल, जानें मंडी का ताजा रेट
नई दिल्ली :- एक बार फिर से खाने के तेल की कीमतों में उछाल आया है. इंदौर स्थित खाद्य तेल मंडी में मंगलवार को सोयाबीन रिफाइंड Oil की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार इसकी कीमत में 25 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Palm Oil भी अब महंगा हो गया है. पाम Oil की कीमतों में 25 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. अचानक खाद्य तेलों के दाम बढ़ने से आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
दलहन के दाम भी बढ़े
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दलहन के Rates में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसे दालों के दाम में उछाल आ सकता है. इंदौर के संयोगितागंज अनाज मंडी में मंगलवार को चना काटा 75 रूपये प्रति क्विंटल महंगा बिका. इसके साथ ही तुअर के भाव में 150 रूपये प्रति क्विंटल की दर से इजाफा हुआ है. इसके साथ ही आपको बता दें कि मूंग के भाव में शनिवार के मुकाबले मंगलवार को 200 रूपये प्रति क्विंटल तेज़ी देखने को मिली है . मूंग की दाल 100 रूपये एवं मुंग मुगरा 200 रूपये प्रति क्विंटल महंगी हो गई है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
तिलहन का मंडी भाव
- सरसों ( निमाड़ी ) का मंडी Rate 5900 से 6100 रूपये प्रति क्विंटल है.
- सोयाबीन का मंडी भाव 4800 से 5550 रुपए प्रति क्विंटल है.
तेल का मंडी भाव
- सोयाबीन सॉल्वेंट का मंडी Rate 1040 से 1045 रुपए प्रति 10 किलोग्राम है
- पाम तेल का मंडी रेट 1040 से 1045 रूपए प्रति 10 किलोग्राम है
- मूंगफली तेल का मंडी रेट 1710 से 1730 रूपए प्रति 10 किलोग्राम है
- सोयाबीन रिफाइंड तेल का मंडी भाव 1075 से 1080 रूपए प्रति 10 किलोग्राम है.
कपास्या खली का Market Rate
- कपास्या खली बुरहानपुर का मंडी Rate 1875 रूपये प्रति 60 किलोग्राम ( बोरी ) है.
- कपास्या खली अकोला का मंडी Rate 2825 रूपये प्रति क्विंटल है
- कपास्या खली इंदौर का मंडी रेट 1900 रूपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी है
- कपास्या खली देवास का मंडी रेट 1900 प्रति 60 किलोग्राम बोरी है.
- कपास्या खली खंडवा का मंडी रेट 1875 प्रति 60 किलोग्राम बोरी है.
- कपास्या खली उज्जैन का मंडी रेट 1900 प्रति 60 किलोग्राम बोरी है.