Education Loan: पढाई के लिए सरकार की इस स्कीम से ले सकते है लोन, मिलती है मोटी सब्सिडी
कुरुक्षेत्र,Education Loan :- महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए सरकार की तरफ से अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार का लक्ष्य है कि हर क्षेत्र में महिलाओं की भी बराबर की भागीदारी हो. हरियाणा महिला विकास निगम (Haryana Women Development Corporation) की तरफ से व्यक्तिगत ऋण स्कीम (Personal Loan Scheme) चलाई जा रही है. इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए निगम के जिला प्रबंधक विजय सैनी ने बताया कि परिवार के पास से में साधन होते हैं जिनके कारण महिलाएं उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती. इस योजना का लाभ लेकर सभी महिलाएं अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकती है.
हर जाति वर्ग की महिला ले सकती है Subsidy
ज्यादा फीस और बैंकों के शिक्षा ऋण पर Interest Rate के भार को कम करने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम ने 1 अप्रैल 2007 से बैंकों के माध्यम से महिलाओं / लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज दर पर सब्सिडी देने की पहल की थी. निगम से Subsidy लेने के लिए जाति का कोई मापदंड नहीं है. यानी कि किसी भी जाति की महिला सब्सिडी प्राप्त कर सकती है. आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारियों की लड़कियों को भी शिक्षा ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज की सब्सिडी प्रदान की जा रही है.
यहां पर कर सकती है संपर्क
ऋण/सब्सिडी सुविधा देश और विदेश में उच्च शिक्षा व्यावसायिक शिक्षा तकनीकी शिक्षा, डिप्लोमा स्नातकोत्तर डॉक्टरल पोस्ट डॉक्टरल लेवल पर मिल रही है. वर्ष 2022-23 के दौरान 43 महिलाओं / लड़कियों को 2494801 रुपये की सब्सिडी प्रदान की गई. इच्छुक महिलाएं / लड़कियां ज्यादा जानकारी के लिए निगम के जिला कार्यालय हरियाणा महिला विकास निगम कोटी 485/5 मदानों वाली गली कुरुक्षेत्र फोन नंबर 01744- 223658 पर सम्पर्क कर सकती है. इस प्रकार सभी महिला इस बारे में सारी सूचना प्राप्त कर सकती है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.