Egg Price: अब संडे हो या मंडे खूब खाओ अंडे, भारत में औंधे मुँह गिरे अंडे के रेट
नई दिल्ली, Egg Price :- जैसा कि आप जानते ही हैं सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है. सर्दियों का मौसम शुरू होते ही देश में अंडे खाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो जाता है. सर्दियों में Egg सबसे अधिक खाए जाते हैं, देश की लगभग आधी से ज्यादा जनता अंडे खाती है. समय के साथ-साथ महंगाई भी बढ़ रही है ऐसे में अंडों की कीमत बढ़ना भी आम बात है. भारत में अंडो की कीमत बेहद कम है जबकि दूसरे देशों में अंडों की भारी कीमत चुकानी पड़ती है.
भारत में मिलते हैं सबसे सस्ते अंडे
विभिन्न देशों और शहरों में महंगाई के आंकड़े जारी करने वाली NUMBEO संस्था की माने तो दुनिया में सबसे अधिक सस्ते अंडे भारत में है. India में 1 दर्जन यानी 12 अंडों की कीमत 1 Doller से भी कम 0.94 Doller है. भारत में 0.94 डॉलर की कीमत 78.28 रुपए होती है. जबकि स्विट्जरलैंड जैसे देश में 1 दर्जन अंडों की कीमत 6.77 डॉलर यानी कि 564 रूपये है. इस तरह देखा जाए तो भारत में 1 अंडे की कीमत 6.50 रुपए और स्विट्जरलैंड में 1 अंडे की कीमत 47 रुपए होंगी. वहीं अगर NUMBEO के आंकड़ों को देख तो सबसे ज्यादा अंडे की कीमत स्विट्जरलैंड में ही है.
एशिया में सबसे अधिक महंगे अंडे हैं यहां
इसी तरह न्यूजीलैंड में 1 दर्जन अंडे की कीमत 5.41 डॉलर और डेनमार्क में 1 दर्जन अंडे की कीमत 4.32 डॉलर व अमेरिका में कीमत 4.30 डॉलर है. वहीं अगर एशिया में सबसे महंगे अंडे की बात करें तो इजराइल में सबसे अधिक महंगे अंडे हैं यहां पर 1 दर्जन अंडे की कीमत 3.41 डॉलर है जबकि दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया में 1 दर्जन अंडे की कीमत 3.37 डॉलर है.
चीन और पाकिस्तान में भी है अंडे महंगे
इसके अलावा भारत के पड़ोसी राज्य चीन और पाकिस्तान की बात करें तो चीन में 1 दर्जन अंडे की कीमत भारत से दोगुनी है, अर्थात चीन में 1 दर्जन अंडे की कीमत 1.81 डॉलर है जबकि पाकिस्तान में 1 दर्जन Egg की कीमत 1.11 डॉलर है. वहीं रूस में 1 दर्जन अंडे की कीमत 1.09 डॉलर है. दुनिया में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां पर अंडे सबसे सस्ते मिलते हैं जबकि दूसरे नंबर पर रूस में अंडे की कीमत सबसे कम है.