ऑटोमोबाइल

Electric Scooters in India: भारत में उपलब्ध 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां देखें सभी के फीचर्स और कीमत

ऑटोमोबाइल :- देश विदेशों में Electric वाहनो का विस्तार तेजी से हो रहा है. लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की माँग कर रहे हैं. जिस वजह से देश में विभिन्न कंपनियां बेहतरीन Look, Shape और साइज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर (ES) बाजारों में उतार रही हैं. आइए देश के 10 Best इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे मे डिटेल से जानते हैं. Hero इलेक्ट्रिक Optima- CX  सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला इलेक्ट्रिक स्कूूटर है. यह ड्यूल बैटरी मॉडल है जो 140Km प्रति चार्ज रेंज देता है. इसकी स्पीड 39Km प्रति घंटा है और देश में इसकी कीमत 77,490 रुपये है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

infinity e1 scooter

Hero Vida V1 प्लस और V1 Pro 

Hero मोटोक्रॉप ने इस महीने की शुरुआत में ही अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 लॉन्च किया है. यह 2 वेरिएंट Vida V1 Plus और Vida V1 Pro में आता है. V1 Pro 3.2 सेकंड में 40 किमी प्रति सेकेंड की रफ्तार से और V1 प्लस इतनी ही दूरी 3.4 सेकंड में पूरी करता है. इसके दोनों वेरिएंट 80Km प्रति घंटा Speed के साथ आते हैं. V1 प्लस 1,28,000 और V1 Pro 1,30,000 रुपए तक एक्स- शोरूम में मिलता है. V1 Plus और V1 Pro दोनों 143Km और 163Km की रेंज देने में सक्षम है.

Okinawa Okhi 90 और Bjaj Chetak  ड्यूल 

ओखी 90 भारत में विभिन्न प्रीमियम विकल्पों में से एक है. इसमें कंपनी ने 90Km प्रति घंटे की गति पर 140Km तक की राइडिग रेंज पेश की है. इसके टायर 16 इंच के है, और इसकी बैटरी 1 घंटे में 80% तक चार्ज हो सकती है. यह देश में मात्र 1,21,866 रुपये में मिल जाती है. वही Bjaj चेतक भी ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद की जा रही है. Bjaj चेतक की बैटरी 1 घंटे में 25% तक चार्ज की जा सकती है. इस Model की रेंज 90Km तक है, इसकी बैटरी 70,000Km या 7 साल तक चलती है. Bjaj चेतक की कीमत 1,41,400 रुपये है.

Ather Energy 450x Gen 3 और TVS iQube ST मॉडल  

July 2022 में एथर एनर्जी के इस मॉडल 450x Gen 3 को पेश किया किया था. भारत में इस स्कूटर का Price 1,37,612 रुपये है. एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह स्कूटर 146Km की रेंज देता है. ई-स्कूटर की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर 8.7 bhp की पावर देती है. वही TVS की iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर भी ग्राहकों के द्वारा खूब पसंद की जा रही है. यह 82Km प्रति घंटा की स्पीड से चलता है, इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन मिलता है. दिल्ली में TVS के इस मॉडल की कीमत 1,09,256 रुपये है. यह स्कूटर इकोनामिक मोड में 145Km परफॉर्मेंस मोड में 140Km की पिक राइडिंग रेंज के साथ आता है.

Bounce Infinity E1 व Ampere Magnus EX मॉडल  

इसके अलावा देश में Bounce Infinity E1 स्कूटर बेहतरीन फीचर्स के साथ ग्राहकों को मिल रहा है. देश में इसकी कीमत 68,999 रुपये है, और इसकी बैटरी 36099 रुपये में मिलती है. वही Ampere Magnus EX स्कूटर भी ग्राहकों को बेहद कम कीमत पर 77,249 रुपये में मिल रहा है. यह स्कूटर शानदार एक्सेलरेशन प्रदान करता है और मात्र 10 सेकंड में 40Km प्रति घंटे की गति से पहुंचने में सक्षम है. यह 121Km की ARAI रेटेड राइडिग रेंज के साथ आता है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button