Electric Start Bike: TVS की इस बाइक ने लोगों को बनाया दीवाना, सिर्फ 59,721 में दबाकर खरीद रहे ग्राहक
ऑटोमोबाइल डेस्क :- भारतीय Market में आज अलग-अलग कंपनियों की बाइक मौजूद है, जो अलग-अलग फीचर्स और कीमत के जरिए एक दूसरे से भिन्न है. अगर आप भी बाइक लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में जानकारी देंगे जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है. TVS की ओर से Launch की जाने वाली 110 सीसी बाइक सबसे बेहतरीन बाइक में शुमार है. टीवीएस स्पोर्ट की यह बाइक आपको सही माइलेज के साथ अच्छी टॉप Speed भी देती है. डेली यूज़ के लिए यह बाइक एक अच्छा Option है.
मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स
आपको इस बाइक के अलग-अलग कलर वेरिएंट भी मिलेंगे जिनमें से आप अपने अनुसार Select कर सकते हैं. इस बाइक में आपको बेहतरीन Features मिलते हैं जिनमें माइलेज के लिए एकोनोमीटर TFi तकनीक, DRL बत्ती, Sporty Headlight, TVS 3d Logo, सभी गियर में क्लच दबाने से Bike स्टार्ट, लम्बी सीट, हलोजन हेडलाइट, ब्लैक एलाय व्हील शामिल है.
सात कलर ऑप्शन में मौजूद
टीवीएस स्पोर्ट आपको 7 Colour Variant में मिलता है जिसमें Metallic Grey, Black Red, White Purple, White Red, Black Blue ,All Black और All Grey कलर कॉम्बिनेशन के Option मिलते है. TVS Sport Electric Start Bike की कीमत 59,721 रूपये है जिस पर आपको 2100 रुपए की नगद छूट दी जा रही है. अगर आप इसे किस्तों पर लेने की सोच रहे हैं तो इसकी डाउन पेमेंट (Down Payment) भी बेहद कम है. इस बाइक को घर लाने के लिए आपको 6,999 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी.
जनरेट कर सकती है इतना अधिकतम Torque
अगर इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 109.7 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन इंजन है. यह 6.1KW की Maximum पॉवर 7350 rpm व 8.7 Nm की 4500 rpm का Maximum टार्क Generate कर सकती है. इस बाइक में 4 गियर होते हैं. इसमें फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक ऑइल डॅंप्ड व पिछला सस्पेंशन 5 चरणों में एडजस्ट करने योग्य हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर होता है. इस बाइक का वजन करीबन 110 KG और तेल टैंक की क्षमता 10L तक होती है.