Electricity Bills: बिजली दरों को लेकर बिजली मंत्रालय का नया नियम, सस्ती होगी बिजली
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार की तरफ से बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर आई है. बिजली बिल (Electricity Bills) कम करने के लिए केंद्र सरकार नया टैरिफ प्लान लाने की Planning कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल 2024 से कमर्शियल और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं के लिए ये नियम लागू हो जाएंगे. Friday से बिजली मंत्रालय रिन्यूएबल Energy के प्रयोग को बढ़ाने के लिए नए नियम लाएगा. नए टैरिफ प्लान लागू करने से उपभोक्ताओं के बिजली बिल में कमी आएगी.
जल्द नए नियम किए जाएंगे लागू
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही टैरिफ प्लान से संबंधित नए नियम लागू किए जाएंगे. नए टैरिफ प्लान के आने के बाद उपभोक्ताओं का बिजली बिल 20 फीसदी तक कम आएगा. वहीं दूसरी तरफ तक आवर में बिजली प्रति व्यक्ति तक महंगी हो जाएगी. टाइम ऑफ डे टैरिफ प्रणाली के तहत 4 घंटों के दौरान बिजली का टैरिफ सामान्य तारीख से 10 से 20% तक कम होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमर्शियल और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं के लिए 1 अप्रैल 2024 से नए नियम लागू हो जाएंगे जबकि इसके 1 साल बाद एग्रीकल्चर विभाग को छोड़कर अधिकांश दूसरे उपभोक्ताओं के लिए यह नियम लागू हो जाएंगे.
सौर ऊर्जा होती है काफी सस्ती
लिए यह फायदे का सौदा होगा.नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री RK सिंह ने बताया कि TOD उपभोक्ताओं के लिए यह फायदे का सौदा होगा. TOD टैरिफ में पीक हॉर्स, 16 आवर्स और सामान्य घंटों के लिए अलग-अलग टैरिफ प्लान शामिल है. सोलर Energy काफी सस्ती होती है, जबकि थर्मल और जल विद्युत के साथ-साथ गैस आधारित क्षमता का प्रयोग किया जा सकता है, इन सभी की लागत सौर ऊर्जा से अधिक होती है.
नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का सुनिश्चित किया जाएगा एकीकरण
केंद्रीयमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि TOD तंत्र नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों का बेहतरीन ग्रिड एकीकरण भी सुनिश्चित करेगा जिससे भारत को तेजी से ऊर्जा परिवर्तन की सुविधा मिलेगी. कुछ राज्य विद्युत विनियामक आयोग अपने देश के बड़े वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए पहले ही टैरिफ प्लान लागू कर दिया गया है. Smart मीटर की स्थापना के साथ ही घरेलू उपभोक्ता स्तर पर TOD मीटरिंग शुरू की जाएगी. उपभोक्ताओ की सुविधा के लिए अधिकतम स्वीकृत भार या मांग से अधिक वृद्धि पर मौजूदा जमाने को बंद कर दिया गया है.