ग्रामीण इलाको में बिजली विभाग ने किया बड़ा बदलाव, अब इतने महीने नहीं भरना पड़ेगा बिल
नई दिल्ली :- सरकार की तरफ से बिजली उपभोगताओं को एक बड़ी सौगात दी गई है. जी हां आपको बता दें कि ग्रामीण इलाकों में बिजली का बिल 1 महीने की बजाय 2 महीने में भरने की व्यवस्था की जा सकती है. इससे लोग हर महीने बिजली का बिल भरने के झंझट से बच पाएंगे. अब उन्हें 2 महीने में एक बार Electricity Bill जमा करना होगा.
2 महीने में एक बार भरना होगा बिजली का बिल
2 महीने में एक बार हर उपभोक्ताओं की सही रीडिंग के साथ में Billing सुनिश्चित कराने के लिए निजी संस्था के मीटर Reader के साथ में एक विभागीय कर्मी की Duty भी दी जाएगी. कई बार ऐसा होता है कि गांव दूर होने की वजह से रीडर अपनी मनमर्जी से ही रीडिंग चढ़ा देता है और बिल बना देता है. सही बिल न मिलने पर फिर उपभोक्ताओं की तरफ से शिकायत आती हैं.
स्मार्ट मीटर लगाए जाने की तैयारी
ऐसे में हर एक User को बिलिंग के दायरे में सुनिश्चित करने के लिए जीआइएस मैपिंग (GIS Mapping ) कराएं जाने के साथ में जल्द से जल्द सभी कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की भी तैयारी की जा रही है. दिवाली से पहले योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को छूट प्रदान की थी. जिसके बाद बिजली उपभोक्ता काफी खुश थे.
तीन चरणों में मिलता है लाभ
योगी सरकार ने लोगों के लिए एक योजना को क्रियान्वित किया था. सरकार ने अपनी योजना को तीन चरणों में लागू किया था. जिसके बाद लोगों को तीन चरणों में लाभ मिलता है. इस योजना के तहत विशेषकर घरेलू उपभोक्ताओं पर फोकस किया गया था. उनको 100 फीसदी तक छूट दी गई थी. लोगों को सुविधा प्रदान की गई थी कि वे 12 किस्तों में Payment कर सकते है.