Haryana News

हरियाणा में बदला बिजली का टाइम टेबल, अब दिन में इतने सिर्फ इतने घंटे मिलेगी बिजली

चंडीगढ़ :- मार्च से लेकर अप्रैल के बीच का समय गांव देहात में बहुत खास होता है क्योंकि यही वो वक्त है जब गेहूं की कटाई (Wheat Harvesting Season) शुरू होती है। खेतों में पकी हुई सुनहरी बालियों को देखकर हर किसान का दिल खुशी से झूम उठता है। ये वही फसल होती है जिसके लिए किसान ने सर्दियों भर मेहनत की होती है सिंचाई, खाद, कीटनाशक और लगातार निगरानी के बाद जब गेहूं की फसल तैयार होती है तो उसका एक-एक दाना किसान के खून-पसीने का नतीजा होता है। इस वक्त खेतों में हलचल भी तेज हो जाती है कहीं ट्रैक्टर चल रहा होता है तो कहीं Combine Harvester मशीनें गेहूं काट रही होती हैं। हर किसान चाहता है कि फसल सही सलामत घर तक पहुंचे और मंडी में अच्छे रेट मिलें। लेकिन इसी वक्त एक और बड़ा खतरा मंडराता है और वो है आगजनी की घटनाएं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bijli 1

फसलों को मिलेगा सेफ्टी कवच

हर साल गर्मियों की शुरुआत के साथ ही हरियाणा में खेतों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। अक्सर देखा गया है कि दोपहर के वक्त गर्मी ज्यादा होने के कारण बिजली के तारों से चिंगारी (Sparking) निकल जाती है और वो सीधे खेतों में लगी पकी हुई फसल को चपेट में ले लेती है। इस बार इस खतरे को भांपते हुए Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam (DHBVN) और Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam (UHBVN) ने एक बहुत बड़ा और समझदारी भरा कदम उठाया है। बिजली वितरण निगमों ने गांवों में बिजली सप्लाई (Power Supply) का टाइम ही बदल दिया है ताकि दिन में बिजली बंद रहे और चिंगारी से फसल को नुकसान न पहुंचे।

नया टाइम टेबल

बिजली निगमों के आदेश के अनुसार अब 30 अप्रैल तक हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक बिजली कटौती (Power Cut) रहेगी। इसके अलावा रात में भी 12:30 बजे से 4:30 बजे तक बिजली बंद रखी जाएगी ताकि अगर कहीं से भी कोई तकनीकी खराबी हो तो उसे सुधारा जा सके और रात को भी फसल की सुरक्षा बनी रहे। ये फैसला खासकर उन इलाकों में लागू किया गया है जहां खेतों के ऊपर से बिजली की हाई टेंशन लाइनें गुजरती हैं और गर्मियों में इन तारों से Sparks निकलने का खतरा ज्यादा रहता है।

किसानों ने बताया फायदेमंद कदम

गांवों में रहने वाले किसानों और ग्रामीण लोगों ने बिजली निगम के इस फैसले का दिल से स्वागत किया है। उनका कहना है कि पिछले कुछ सालों में फसल के वक्त अचानक लगी आग से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन इस बार समय रहते बिजली निगम ने कदम उठाया है तो फसल को बचाना आसान होगा। एक किसान महेंद्र सिंह ने बताया हमारे यहां पिछले साल खेत में आग लग गई थी सब फसल जल गई थी। इस बार टाइम से बिजली बंद होगी तो हम भी बेफिक्र होकर कटाई कर सकेंगे। वहीं गांव की सरपंच सुनीता देवी ने कहा ये फैसला गांव वालों के हित में है। अब खेतों में सुरक्षा ज्यादा होगी और नुकसान से बचाव होगा।

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे