Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
सोशल मीडिया स्टार

Elvish Yadav Biography in Hindi: राजा जैसी जिंदगी जीता हैं हरियाणा का ये देसी छोरा, जाने Elvish Yadav की कमाई और GF

मनोरंजन डेस्क, Elvish Yadav Biography in Hindi :- बिग बॉस भारतीय टेलीविजन का काफी चर्चित शो है. इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 चल रहा है. आए दिन यह Show किसी न किसी वजह से खबरों में रहता है. कभी घर वालों की कोई खबर सामने आती है तो कभी Host सलमान खान की. दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए यह काफी है. हाल ही में, यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav Biography in Hindi) और एक्ट्रेस आशिका भाटिया ने घर में वाइल्डकार्ड Entry ली है. एल्विश यादव की बात करें तो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर एल्विश की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. आप Elvish Yadav Biography in Hindi पढ़ रहे है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Elvish Yadav Biography in Hindi
Elvish Yadav Biography in Hindi

Elvish Yadav Education

एल्विश यादव ने अपनी स्कूली शिक्षा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गुड़गांव से पूरी की और हंसराज कॉलेज, दिल्ली से वाणिज्य स्नातक की डिग्री हासिल की. वह हमेशा एक मेधावी छात्र रहे हैं और छोटी उम्र से ही उन्हें वीडियो बनाने में रुचि थी. उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में वीडियो बनाना शुरू किया और कॉलेज के बाद भी ऐसा करना जारी रखा. आप Elvish Yadav Biography in Hindi खबरी एक्सप्रेस पर पढ़ रहे है.

Elvish Yadav Biography in Hindi

Real Name Elvish Yadav
Elvish Yadav Height 5’11” (180 cm)
Elvish Yadav Weight 165 lbs (75 kg)
Elvish Yadav Hair Color Black
Elvish Yadav Eye Color Brown

आशीष चंचलानी और अमित भड़ाना को बनाया आईडल 

एल्विश हंसराज कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने यूट्यूब पर अपना जलवा दिखाना शुरू किया. आशीष चंचलानी और अमित भड़ाना को Elvish ने अपना आइडल माना और 2016 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की. एल्विश ने अपना पहला वीडियो ‘हाउ बॉयज़ टेक सेल्फी’ Upload किया.  विशेषकर Elvish फैमिली कॉमेडी और Daily Routine को लेकर वीडियो बनाते हैं और Famous हस्तियों के वीडियो रोस्ट करते हैं. धीरे-धीरे वह फेमस हो गए.

2 करोड़ से ज्यादा की है नेट वर्थ

आज यू Tube पर उनके 14.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है, वहीं Elvish Yadav Instagram पर 6.1 मिलियन Follower हैं. खबरों के अनुसार एल्विश की Net Worth 2 करोड़ रुपये से अधिक है. उनके पास शानदार अपार्टमेंट है और हर महीने वह लगभग 10 लाख रुपए कमा रहे है. फिलहाल एल्विश के बंगले का काम जारी है. उनके पास करोड़ों का शानदार कार कलेक्शन है, जिसमें एक हुंडई कार और एक पोर्श 718 बॉक्सस्टर भी है. Social Media Superstar के पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक भी है. Elvish एक NGO के साथ भी काम करते हैं जो जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा और गरीबों को खाना मुहैया करवाता है.

Elvish Yadav Song List

  • Bad Guy
  • Systumm
  • Raja Sahab
  • Maa Meri
  • Pyaar Hua
  • Apna Gaav
  • Kaali Car
  • Bolo Nas
FAQ about Elvish Yadav
  • एल्विश यादव कौन है?

एल्विश यादव एक भारतीय YouTuber, वीडियो निर्माता और सोशल मीडिया प्रभावकार हैं.

  • एल्विश यादव कहाँ रहते है ?

एल्विश यादव गुरुग्राम, हरियाणा में रहते है.

  • एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल पर कितने सब्सक्राइबर है ?

एल्विश यादव के YouTube चैनल पर 10 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं.

  • एल्विश यादव कैसे प्रसिद्ध हुए?

एल्विश यादव ने अपनी YouTube चैनल पर कॉमेडी वीडियो अपलोड करके प्रसिद्धि प्राप्त की.

एल्विश यादव की पसंदीदा चीजें क्या हैं?

एल्विश यादव को वीडियो बनाना, घूमना और नए लोगों से मिलना पसंद है.

  • एल्विश यादव का मोबाइल नंबर क्या है?

एल्विश यादव का मोबाइल नंबर प्राइवेट रखा गया है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button