Elvish Yadav News: जहरीले सांप रेव पार्टी केस में फंसा बिग बॉस विनर एल्विश यादव, अब बढ़ सकती है मुश्किलें
गुरुग्राम, Elvish Yadav News :- बिग बॉस OTT के विनर एल्विश यादव को तो आज लगभग हर कोई जानता है. एलविश यादव हरियाणा के गुरुग्राम जिले का रहने वाला हैं. जब से एल्विश यादव बिग बॉस OTT मे आए हैं तब से यह आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. एल्विश यादव एक बार फिर जहरीले सांपों की तस्करी से जुड़े मामले की वजह से सुर्खियों में है. बिग बॉस OTT विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों अपने घर में नहीं है, और न हीं उसके पुरे परिवार का कोई अता पता है.
चुनावी नाकेबंदी के चलते रोका गया एल्विश यादव को
राजस्थान के कोटा में चुनावी नाकेबंदी के दौरान 20 मिनट के लिए एल्विश यादव को नाके पर रोका गया था, लेकिन राजस्थान के सीनियर अधिकारियों से बात करने के बाद में उन्हें छोड़ दिया गया, क्योंकि तब तक उन पर कोई मामला दर्ज नहीं था. Saturday को एल्विश यादव को एक लड़की के नाम से पार्सल भी भेजा गया. करीब आधे घंटे आवाज लगाकर डिलीवरी Boy वापस चला गया. Delivery बॉय से बात करने पर पता चला कि पार्सल लड़की ने भेजा था और पार्सल पर लिखा था अगर घर पर कोई ना मिले तो पड़ोसियों को पार्सल दे देना.
पार्सल में गिरफ्तारी का ट्रैप होने की आशंका
एल्विश यादव के खिलाफ UP के नोएडा में जहरीले सांपों के जहर बेचने और विदेशी लड़कियां बुला रेव Party करने का मामला दर्ज है. माना जा रहा है कि पार्सल के बहाने एल्विश यादव की गिरफ्तारी का ट्रैप हो सकता है. जहरीले सांपों वाले मामले में मेनका गांधी की PFA टीम ने ट्रैप लगाकर ही मामले का खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि उनकी Team की बात एल्विश से ही हुई थी.
CM को इस मामले में घसीटना गलत
जब मेनका गांधी ने एलविश यादव पर जहरीले सांपों के कारोबार करने का आरोप लगाया था तो इस पर एल्विश यादव भड़क उठे और कहा कि उनके इस इल्जाम से उन्हें लोकसभा की टिकट नहीं मिलती, जैसे उन्होंने आरोप लगाए हैं वैसे ही वह माफी मांगने के लिए भी तैयार रहे. Congress इस मामले में महाराष्ट्र के CM मेघनाथ शिंदे पर भी सवाल उठा रही थी इसका जवाब देते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जब CM शिंदे के घर गणेश उत्सव मनाया जाता है तो वहां पर सभी सेलिब्रिटी आते हैं और एल्विश यादव भी इसी के चलते वहां पर आए थे. तब उस पर कोई आरोप भी नहीं था, इसलिए इस मामले में CM शिंदे को घसीटना ठीक नहीं है.