Haryana Jobs: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में लगने जा रहा है रोजगार मेला, दसवीं से स्नातक पास को हाथों- हाथ मिलेगी नौकरी
जॉब डेस्क :- नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. अगर आप भी बेरोजगार हैं और अपने लिए नौकरी तलाश रहे हैं तो आपको यह खबर जरूर देखनी चाहिए. आज हम आपके लिए नौकरी से संबंधित एक Update लेकर आए हैं. हम यहां पर आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आप अंत तक हमारे साथ बने रहें. आपको बता दें कि हरियाणा के जिले कुरुक्षेत्र में रोजगार मेला (Job Fair) आयोजित होने जा रहा है.
25 सितंबर को आयोजित होगा रोजगार मेला
जिला रोजगार कार्यालय की तरफ से 25 September को सुबह 9 बजे मंडल रोजगार कार्यालय विश्वविद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र में रोजगार मेले को आयोजित किया जाएगा. इसमें ICICI बैंक, SIS Security और नवज्योति बायो फर्टीलाइजर कंपनियां हिस्सा लेने पहुंच रही है. यानी कि उनकी तरफ से उम्मीदवारों को Job ऑफर की जाएगी. जिला रोजगार कार्यालय की उप अधीक्षक सुशीला कुमारी का कहना है कि 10वीं, 12वीं, Graduate व Post Graduate पास उम्मीदवार इस मेले में भाग ले सकते हैं.
मेले में आते वक़्त साथ लाये ये दस्तावेज
रोजगार मेले में आते समय सभी उम्मीदवार अपने प्रमाण पत्रों व रोजगार पंजीकरण कार्ड की Copy साथ लेकर आए. District Employment Office की उपाध्यक्ष सुशील कुमारी का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार इस मेले में हिस्सा ले और अपने लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करें. जो भी उम्मीदवार इस रोजगार मेले में जाने के इच्छुक हैं वह 25 सितंबर सुबह 9:00 बजे मंडल रोजगार कार्यालय विश्वविद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र जा सकते है.
Yes