ऑटोमोबाइल
गाड़ी मे इतने दिन बाद एक्सपायर हो जाता है Engine Oil, समय पर चेंज नहीं होने पर इंजन हो जाएगा सीज
नई दिल्ली :- आप कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर या कोई भी मोटर वाहन चलाते हैं, तो आपको इसके इंजन में पड़ने वाले इंजन ऑयल (Engine Oil) के बारे में जरूर पता होगा। यह न केवल इंजन के पार्ट्स को चिकनाई देता है, बल्कि यह इंजन के गर्म होने से बचाता है। यह कार के इंजन को लंबे समय तक चलाने में भी मदद करता है। कभी आपने सोचा है कि बाकी दूसरी चीजों की तरह इंजन ऑयल भी एक्सपायर होता है या फिर नहीं। हम यहां पर आपको इसके बारे में ही बता रहे हैं, साथ ही बता रहे हैं कि इंजन ऑयल कब बदलवाना जरूरी है और इसे न बदलने न पर क्या नुकसान हो सकता है।

क्या Engine Oil भी एक्सपायर होता है?
बहुत से लोगों को इसके बारे में नहीं पता होगा कि Engine Oil की भी एक तय उम्र सीमा होती है। इंजन ऑयल भी एक समय के बाद एक्सपायर हो जाते हैं। इंजन ऑयल की उम्र 2 से 5 साल के बीच होती है। इससे ज्यादा इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, नहीं तो इंजन पर बुरा असर पड़ सकता है। वहीं, जब आप इंजन ऑयल को बदलवा रहे हो और नया इंजन ऑयल डलवा रहे हो, तो उस दौरान उसके उत्पादन और उपयोग की अंतिम तिथि की जरूर जांच करें। वहीं, ज्यादा पुराना ऑयल खरीदने से बचें। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी के इंजन ऑयल को हर 5,000 से 7,500 किलोमीटर पर बदलवाना चाहिए। हालांकि, यह गाड़ी के मॉडल और ड्राइविंग परिस्थितियों पर निर्भर करता है।
कैसे पहचाने एक्सपायर Engine Oil?
गाड़ी के इंजन ऑयल को कब बदलना चाहिए, यह जानना बहुत जरूरी होता है। यह जानने के लिए आपको कुछ जानकारी के बारे में पता करना होगा कि इंजन ऑयल किस स्थिति में है। इसके लिए आपको कुछ ऑयल को इंजन से बाहर निकालना होगा। अगर आपको यह हल्के रंग के दिखने बजाय काला दिखता है और उससे बदबू आ रही है, तो समझ जाइए कि गाड़ी के इंजन ऑयल को बदलने का समय आ गया है। वहीं, अगर गाड़ी बहुत ज्यादा धुआं दे रही हो, तो यह भी इंजन ऑयल को बदलने का संकेत होता है।
खराब इंजन ऑयल का इंजन पर असर
अगर सही समय पर इंजन ऑयल को नहीं बदला जाए तो इसका असर इंजन पर बुरा पड़ता है। खराब ऑयल की वजह से इंजन में घर्षण बढ़ता है, जिससे इंजन के पार्ट्स पर ज्यादा गर्म होने लगते हैं। इसके इंजन के अंदर की कोलिंग पर दबाव बढ़ जाता है। इससे इंजन के पार्ट्स की लाइफ घट सकती है। लंबे समय तक पुराने ऑयल का इस्तेमाल करने से इंजन की पूरी प्रणाली भी खराब हो सकता है, जिसकी मरम्मत करवाने में आपको हजारों रुपये खर्च करना पड़ सकता है।