टेक्नोलॉजी

Jio के इस रोजाना 9 रुपये के रिचार्ज में मिलेगा 1.5 GB डेटा का मजा, साथ ही उठाये फ्री कॉलिंग और SMS का फायदा

टेक डेस्क, Jio Recharge Plan :- टेलीकॉम कंपनी के अलग-अलग Users की अपनी अलग-अलग जरूरतें होती हैं. किसी को ज्यादा डाटा चाहिए तो किसी को Unlimited Calling. जो Users कॉलिंग पर ज्यादा Active रहते हैं वह कम Data से काम चला लेते हैं. ऐसे ही कुछ Users को कम कीमत वाले Recharge Plan सही लगते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

jio

जिओ का ऐसे प्लान जिसमे कम कीमत पर मिलेंगे ज़्यादा फ़ायदे

इस वजह से टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग रिचार्ज प्लान Launch करती हैं जिससे कि उनकी जरूरतों को पूरा किया जा सके. अगर आप जिओ कंपनी के User हैं और ऐसा प्लान चाहते हैं जिसकी कीमत कम हो और उसमें आपको ज्यादा डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग और साथ ही SMS जैसे Benefits मिले तो आज हम आपको ऐसे ही एक प्लान के बारे में बताने वाले हैं.

रोजाना की ₹9 से भी कम कीमत पर मिलेंगे इतने फायदे

जिओ ने अपने यूजर्स की अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हुए हैं. जिओ यूजर्स के लिए कुछ प्लान ऐसे भी हैं जिनके अंदर आपको रोजाना की ₹9 से भी कम कीमत पर डेढ़ GB डाटा, SMS और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधा मिल सकती है. असल में जिओ कंपनी का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान ₹119 का है. इस प्लेन के अंदर आपको जिओ क्लाउड, जियो सिक्योरिटी, जिओसिनेमा और जिओटीवी जैसे Benefits मिलेंगे.

कितने दिन की होगी Validity

आपको यह प्लान काफी कम कीमत पर मिलेगा लेकिन फायदा इससे अच्छा खासा मिलेगा. लेकिन इस Plan की Validity 14 दिन की है. अगर किसी User को महंगे Plan की वजह से Data और Calling की सुविधा लेने में दिक्कत होगी तो उनके लिए यह Plan किफायती साबित होगा.

डेली डाटा खत्म होने के बाद भी कर सकेंगे WhatsApp जैसे एप्प पर मैसेज

इस प्लान में अगर आपका डेढ़ जीबी डाटा खत्म हो जाता है तब भी आपकी Messaging की सुविधा जारी रहेगी. जैसे यदि आपने अपना डेली डाटा Consume कर लिया तब भी आप WhatsApp जैसे एप्स पर 64kbps स्पीड पर डाटा का प्रयोग कर सकते हैं. बता दें जिओ की तरफ से Users को फास्टेस्ट इंटरनेट 5G सर्विस उपलब्ध कराने के लिए सारी कोशिशें तेजी से की जा रही है.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button