Maruti Car News: लांच से पहले ही Maruti इन दो कारों ने मचाया तहलका, 35kmpl के माइलेज से साथ मिलेगी इस रेट में
ऑटोमोबाइल डेस्क :- यदि आप भी इन दिनों नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दे कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti सुजुकी की तरफ से 5 जुलाई को भारत में अपनी सबसे महंगी कार लांच की जा सकती है. हम Maruti Invicto की बात कर रहे हैं. पिछले काफी समय से ग्राहक इस कार का इंतजार कर रहे थे. कंपनी की तरफ से इसकी Booking भी पहले शुरू की जा चुकी है.
जल्द कंपनी लॉन्च करेगी ये 2 नई गाड़ियां
यह Car Toyota Innova Hycross का रीबैज वर्जन होगी. अभी कुछ समय पहले ही कंपनी की तरफ से Maruti Fronx और Maruti Gymni कों भी लॉन्च किया गया था. 5 जुलाई को इनविक्टो को लॉन्च करने के बाद कंपनी अपनी दो सस्ती Car’s पर फोकस करेगी. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं गाड़ियों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
नेक्स्ट जेन Maruti सुजुकी डिजायर
स्विफ्ट की तरह कंपनी डिजायर को भी अपडेट करने वाली है. नई डिजाइन में अंदर और बाहर एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इस कार को कंपनी की तरफ से 2024 की दूसरी छमाही में लांच किया जा सकता है. इसमें भी स्विफ्ट वाला स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन इस्तेमाल किया जाएगा. नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ इसका इंटीरियर ज्यादा अपमार्केट बन सकता है. बता दे कि एसयूवी कारों के चलते सेडान की बिक्री भी काफी प्रभावित हुई है. इन सबके बावजूद भी मारुति डिजायर फिलहाल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है.
Maruti सुजुकी स्विफ्ट
कंपनी स्विफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर को पूरी तरह से बदल सकती है. इस Car को कई बार विदेशी धरती पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है. नई स्विफ्ट इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरूआत तक लांच की जा सकती है. इसमें स्वेप्ट बैंक एलइडी हैंडलेप्स, नए डिजाइन वाला बंपर, नए अलॉय व्हील आदि होने की संभावना है. अंदर की तरफ कंफर्ट बढ़ाने के लिए नई सुविधाओं को भी इसमें शामिल किया जा सकता है. इसमें सबसे बड़ा अपडेट हाइब्रिड पावरट्रेन होगा. इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रांग हाइब्रिड विकल्प भी दिया जा सकता है. कंपनी वर्तमान पेट्रोल इंजन को जारी रखेगी. दावा किया जा रहा है कि हाइब्रिड पावरट्रेन की वजह से यह 35 kmpl तक का माइलेज दे सकती है.