Eye Flu: हरियाणा में तेजी से फेल रहा आई फ्लू, OPD में हर तीसरा मरीज संक्रमित मिलने से हड़कंप
झज्जर :- जैसे ही बरसात का मौसम शुरू हो रहा है वैसे ही नागरिकों की आंखों में इंफेक्शन फैल रहा है. Eye Flew के मामले जिले में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 3-4 दिनों से आई फ्लू के मामलो में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. कोरोना महामारी से राहत मिलने के बाद अब Eye Flew ने दस्तक दी है. मंगलवार को जिले के सिविल अस्पताल में Eye Flu से संक्रमित लोगों की संख्या 250 के पार पहुंच गई, धीरे- धीरे यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.
आई फ्लू होने पर डरने की जरूरत नहीं
जिले के सभी नागरिक अस्पताल, Private हॉस्पिटल और सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हर तीसरा व्यक्ति आई फ्लू से संक्रमित पहुंच रहा है. चिकित्सको का कहना है कि पिछले 3-4 दिनों से Eye फ्लू से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. Civil हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मीनू ने बताया कि Eye फ्लू होने पर डरने की जरूरत नहीं है, मात्र थोड़ी बहुत सावधानियां बरतने से यह 3-4 दिन में ठीक हो सकता है.
आई फ्लू के लक्षण
सिविल अस्पताल की वरिष्ठ डॉ. मीनू ने बताया कि यह एक संक्रामक बीमारी है जो तेजी से फैलती है. Eye फ्लू होने पर आंखों में जलन होने लगती है, आंखों से पानी आने लगता है और आंखें लाल हो जाती है. यह सभी लक्षण दिखाई देते ही तुरंत डॉक्टर के पास जाए. पहले यह Infection एक आंख में होता है बाद में दूसरी आंख भी इससे संक्रमित हो सकती है. मानसून में यह संक्रमण तेजी से फैलता है. Private स्कूल के अध्यापकों के द्वारा बच्चों के अभिभावकों को मैसेज भेजे गए हैं कि वें Eye फ्लू होने पर बच्चों को स्कूल में ना भेजें.
आई फ्लू ठीक करने के उपाय
चिकित्सकों ने परामर्श देते हुए बताया कि Eye Flew होने पर नियमित रूप से चिकित्सकों द्वारा सुझाई गई दवाई का उपयोग करें. समय- समय पर आंखों को ठंडे पानी से धोते रहें, घर पर ही अधिकतर समय बिताएं, बाहर जाने पर काले चश्मे का प्रयोग अवश्य करें, आंखों को बार- बार ना मसले. इसके अलावा जितना हो सके TV और मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें. जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को स्कूल दौरे के दौरान उन्होंने कई बच्चों को आई फ्लू से पीड़ित पाया. उन्होंने स्कूल अधिकारियों को संक्रमित बच्चों को छुट्टी देने के आदेश दिए.