फैक्ट चेक

Fact Check: केंद्र सरकार की तरफ से पैन कार्ड धारकों को दिए जाएंगे 1 लाख रूपये, जानिए क्या है वायरल खबर

नई दिल्ली :- केंद्र सरकार भारत की आम जनता को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए अनेक योजनाएं चलाती रहती है. योजनाओं के बारे में लोगों को अलग – अलग प्रकार से जानकारी दी जाती है. कोई भी जानकारी लोगों तक पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान Social Media का होता है. क्योंकि सोशल मीडिया के जरिए कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास जानकारी पहुंच जाती है. परंतु कई बार Social Media पर लोगों को Fake खबर भी पहुंचा दी जाती है. ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से Viral हो रही है. इस खबर में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी पैन कार्ड धारक महिलाओं को 1,00,000 रूपये देने वाली है. तो चलिए आज हम आपको इस  Message के बारे में बताते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

female paise

ये है Viral खबर

आपको बता दें कि YouTube पर योजना For u नाम के एक YouTube Channel के एक Video में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी पैन कार्ड धारक महिलाओं को 1 लाख रूपये की नगद राशि प्रदान कर रही है. आपको बता दें कि इसमें लिखा हुआ है कि पत्नी के पास पैन कार्ड है तो खाते में मिलेंगे 1 लाख की नगद राशि, बड़ा मौका करें आवेदन.

PIB Fact Check

जब Social Media पर तेजी से Viral हो रहे इस Message का PIB Fact Check कराया गया तो जांच में पता चला कि यूट्यूब चैनल पर जो दावा किया गया है वह पूरी तरीके से झूठ है. PIB की Team ने ऐसे Viral Fake Messages पर विश्वास न करने की सलाह दी है. PIB की टीम ने लोगों को सावधान करते हुए लिखा है कि प्रमाणिक जानकारी के लिए कृपया अधिकारी स्त्रोतो पर ही विश्वास करें.

पहले भी कई यूट्यूब चैनल पर हो चुकी कार्रवाई

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने ऐसे कई फर्जी यूट्यूब चैनल पर कार्रवाई करते हुए उन्हें Ban कर दिया है. ऐसे फर्जी योजनाओं वाले चैनल योजनाओं के बारे में गलत तथा भ्रामक जानकारी देकर लोगों के साथ ठगी करते हैं. Social Media के इस दौर में आए दिन इस प्रकार की खबरें Viral होती रहती है. परन्तु इस तरह की योजनाओं को बिना जांच किए दूसरों के पास भेजना सही नहीं है. यदि आपको भी कोई ऐसा Message मिलता है तो आप Viral Message का Fact Check भी करा सकते हैं. जब तक Viral Message की पड़ताल नहीं कर ले, तब तक उसे किसी दूसरे के पास Share ना करें.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button