फैक्ट चेक

Fact Check: अब हरियाणा में “कुछ घंटो में ही भरना होगा बिजली बिल नहीं तो कटेगा कनेक्शन”, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने की ये अपील

चंडीगढ़, Fact Check :- आजकल ऑनलाइन ठगी काफी बढ़ गई है. पिछले काफी दिनों से ऑनलाइन ठगी की शिकायतें सामने आ रही है. इसी संबंध में सभी बिजली उपभोक्ताओं से भी अपील की गई है कि वे साइबर ठगों से सतर्क रहें. बता दें कि साइबर ठग उपभोक्ताओं के पास मैसेज भेज रहे हैं कि जल्द से जल्द बिजली का बिल भर दे नहीं, तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. सच्चाई तो यह है कि Electricity Department की तरफ से इस प्रकार के कोई भी मैसेज उपभोक्ताओं को नहीं भेजे जा रहे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Ranjit Singh Chautala bijli mantri

बिजली उपभोक्ता हो रहे हैं ठगी का शिकार

प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वह इस प्रकार के लोगों से सावधान रहें, क्योंकि आजकल फेक मैसेज के जरिए उपभोक्ताओं के साथ साइबर फ्रॉड की काफी शिकायतें मिल रही है. बिजली उपभोक्ताओं के पास आने वाले मैसेज बिजली बिल जमा करें, नहीं तो आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. इस प्रकार के Fake मैसेज से भी काफी सावधान रहें. बिजली विभाग की तरफ से इस प्रकार के कोई भी मैसेज उपभोक्ताओं को नहीं भेजे जा रहे हैं.

इस नंबर पर दर्ज करें अपनी शिकायत 

जैसे ही आप इस मैसेज में दिए गए Link पर क्लिक करते हैं, तो आप साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं. यदि फिर भी किसी कारण की वजह से अब साइबर ठगी या धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं, तो सबसे पहले आपको साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करके अपनी शिकायत साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल पर दर्ज करनी है.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button