Fact Check: बागेश्वर धाम दर्शन करने पहुंचे PM मोदी, आगे जानकार आप भी होंगे हैरान
फैक्ट चेक :- आज सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में Video वायरल होती हैं. इनमेंं से कुछ वीडियो Real होती है तो कुछ Fake भी होती है. रियल और फेक दोनों तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल होती है कि 1 मिनट में हजारों Views मिल जाते हैं. इसी तरह हाल ही में एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रही है जिसमें दिखाया जा रहा है कि PM नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम गए हुए हैं.
धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ दर्ज की गई FIR
इन दिनों छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं. 8 January 2023 को अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ नागपुर में FIR दर्ज करवाई थी. इस FIR में बताया गया था कि नागपुर में 5 से 13 January तक हुई राम कथा में धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों में अंधविश्वास को बढ़ावा दिया है, जबकि नागपुर Police ने धीरेंद्र शास्त्री को इस मामले में क्लीन चिट भी दे दी.
PM नरेंद्र मोदी की बागेश्वर बाबा के साथ हो रही वीडियो वायरल
इसके अलावा PM नरेंद्र मोदी की भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि PM नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम गए हुए है. इस वीडियो में PM किसी मंदिर में विराजमान मूर्ति के सामने नतमस्तक होते दिखाई दे रहे है, और इसमें एक Voice सुनाई देती है कि सिर्फ देश के PM ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार भी बागेश्वर धाम में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. यह वीडियो कुछ मिनटों में ही हजारों लोगों के पास पहुंच गई.
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एडिटेड वीडियोज़ में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री @narendramodi बागेश्वर धाम पहुंचे थे।#PIBFactCheck:
▶️ ये वीडियोज़ फ़र्ज़ी हैं।
▶️ प्रधानमंत्री बागेश्वर धाम नहीं गए थे। pic.twitter.com/BoXWug4HVe
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 8, 2023
लोग बढ़-चढ़कर कर रहे वीडियो शेयर
इस वीडियो में एक बार अमिताभ बच्चन की भी झलक दिखाई देती है. इस वीडियो को लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. जहाँ कुछ लोगों को यह वीडियो Fake लग रही थी तो कुछ लोग इस वीडियो को सच मानकर एक दूसरे के पास Share करने में लगे हुए है. Fact चैक एजेंसी PIB ने जब इस वीडियो के फैक्ट को चेक किया तो पता चला कि यह वीडियो वर्ष 2022 में गुजरात के मोघेश्वरी माता के मंदिर की है. इस वीडियो के कुछ हिस्से को बाबा बागेश्वर धाम से जोड़ दी गई है. यह वीडियो बिल्कुल Fake है, PM बागेश्वर धाम नहीं गए.
Great job