Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
फैक्ट चेक

Ration Card Update: फ्री राशन लेने वालों को तगड़ा झटका, सरकार अब राशन डिपो में नहीं बांटेगी गेहूं

नई दिल्ली :- यदि आप भी Free राशन लेते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. केंद्र सरकार की ओर से करोड़ों ग्राहकों को Free राशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. परंतु एक Video सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 1 मार्च के बाद से Ration Card धारकों को Free में गेहूं नहीं देगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rasan card rasan depot

क्या अब नहीं मिलेगा Ration Card धारकों को गेहूं?

आपको बता दें कि इन दिनों केंद्र सरकार की Schemes को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही है. हाल ही में एक Video Viral हुआ था. जिसमें बताया गया था कि केंद्र सरकार 1 मार्च के बाद से राशन कार्ड धारको को गेहूं नहीं देगी. इसके साथ – साथ आपको बता दें कि सरकार राशन कार्ड धारकों को फ्री में गेहूं तथा चावल दे रही है. इसके साथ ही कई राज्यों में नमक तथा चीनी भी मुफ्त में दी जा रही है. अतः Viral Video को देखने के बाद में इसका Fact Check कराया गया.

# PIB Fact Check

PIB Fact Check ने अपने Official ट्वीट में लिखा है कि ‘Technical blog ‘ नामक YouTube Channel के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 1 मार्च 2023 से राशन कार्ड धारकों को गेहूं मिलना बंद हो जाएगा. परंतु आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है.

  •  यह वीडियो Fake है.
  •  भारत सरकार की तरफ से ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है

फर्जी मैसेज ना करें Forward 

केंद्र सरकार ने कहा है कि इस तरह के Messages को Forward ना करें. यदि आपको सरकार से जुड़ी किसी भी योजना की जानकारी चाहिए तो आपको केवल Official Website पर ही Visit करना चाहिए. ऐसी भ्रामक खबरों से दूर रहे तथा इन्हें Share ना करे.

ऐसे कराएं वायरल मैसेज का फैक्ट चेक

यदि आप भी किसी Viral खबर का Fact Check कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 918799711259 इस नंबर या फिर [email protected] पर Mail भी कर सकते हैं. अतः भ्रामक Messages को Forward ना करें,अपितु उनका Fact Check कराएं.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

One Comment

  1. Aapki news ka heading news se different kyun hota hai….. To get more views ,you makes it it a sensational

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button