Fact Check: RBI ने 100 रूपए में नोट को लेकर कर दी बड़ी घोषणा, मार्च में बंद हो जाएँगे नोट ?
नई दिल्ली, 100 Rupay Note News :- कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि सो के नोट बंद होने वाले हैं. सोशल मीडिया पर लंबे समय से यह सूचना वायरल हो रही थी कि 31 मार्च को 100 के नोट बंद होने जा रहे हैं. जिस प्रकार सरकार की तरफ से 2000 के नोट चलन से बाहर कर दिए गए हैं कहा जा रहा था कि 100 के Note भी अब नहीं चलेंगे. अगर आपके मन में भी इस बात को लेकर परेशानी बनी हुई है तो हम आपको इस बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं. आज हम इससे जुड़ी एक बड़ी Update लेकर आए हैं.
लंबे वक्त से वायरल हो रही थी खबरें
लंबे वक्त से खबरें आ रही थी कि सो के नोट चलन से बाहर होने वाले हैं. पर जब इस बारे में अच्छी तरह जांच की गई तो सच्चाई सामने आई. दरअसल आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है. RBI के सोशल मीडिया हैंडल पर भी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालाँकि, 19 जुलाई 2018 का एक पोस्ट आरबीआई के X अकाउंट पर उपलब्ध है, जिसमें एक 100 रुपये के नए नोट की Photo शेयर की गई है.
वायरल दावा बिल्कुल झूठा
इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पुराने नोट भी चलते रहेंगे. ऐसे में यह वायरल दावे बिल्कुल झूठ है. आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. Fact Check में यह दावा बिलकुल झूठा पाया गया है. सरकार या RBI ने कोई सूचना जारी नहीं की है कि 100 रुपये के पुराने नोट बंद होने वाले हैं. वायरल दावे की जांच करने के लिए गूगल पर इससे संबंधित खबरों कों भी ढूंढा गया मगर किसी भी Plateform पर ऐसी कोई जानकारी सामने आई है.